Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Shubman Gill Century News: शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा.दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के आखिरी मैच मे…और पढ़ें

गिल ने जड़ा 7वां वनडे शतक,चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

शतक जड़कर गिल ने टीम इंडिया को दी खुशखबरी.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा
  • विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली
  • टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय ओपनर शुभमन गिल फॉर्म में लौट आए हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में शतक जड़कर भारत की पारी को मजबूती प्रदान की. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल के वनडे करियर का यह सातवां शतक है.इससे पहले उन्होंने मौजूदा सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेली थी.भारत के लिए गिल का फॉर्म में आना शुभ संकेत है. टीम इंडिया को इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है.जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मैच 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

भारत को पहला झटका 6 के स्कोर पर लग चुका था. कप्तान रोहित शर्मा को एक रन पर मार्क वुड ने फिल साल्ट के हाथों कैच कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया. इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को विराट कोहली का साथ मिला.दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला. गिल ने 51 गेंदों पर 50 रन पूरे किए वहीं कोहली ने 50 गेंदों पर पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद कोहली को वुड ने साल्ट के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया.विराट 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए.उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया.कोहली के आउट होने के बाद गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.गिल ने चौके के सहारे शतक पूरा किया. वह 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल राशिद ने क्लीन बोल्ड किया.

यशस्वी जायसवाल का क्या था कसूर …क्यों चैंपियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर, उनकी जगह टीम इंडिया में किसे मिली जगह

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हल्ला बोलता है गिल का बल्ला
शुभमन गिल का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राज है. इस वेन्यू पर वह वनडे, टेस्ट, टी20 और आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं. वह 7 वनडे शतक और 5 टेस्ट सेंचुरी जड़ चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक सेंचुरी दर्ज है. 25 साल की उम्र में गिल 13 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं.

शुभमन गिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
(शुभमन गिल ने इस दौरान वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए. उन्हें इसके लिए 25 रन की जरूरत थी. उन्होंने पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर इतिहास रच दिया. गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन की बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के साथ ही सबसे तेज 2500 वनडे रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. अमला ने 53 पारियों में 2500 रन पूरे किए थे. गिल ने 50वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया.

homecricket

गिल ने जड़ा 7वां वनडे शतक,चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment