Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Shubman Gill Cheaply Out: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बेन स्टोक्स ने रणनीति के तहत आउट किया. गिल रन के लिए तड़पते रहे.स्टोक्स ने रचा ऐसा बेजोड़ चक्रव्यूह की गिल उसमें आसानी से फंस गए.इन फॉर्म बल्लेब…और पढ़ें

गिल रन के लिए तड़पते रहे, अंग्रेज कप्तान स्टोक्स ने रचा ऐसा बेजोड़ चक्रव्यूह

शुभमन गिल के लिए स्टोक्स की रणनीति रही कारगर.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल एक एक रन के लिए तरसते रहे
  • दूसरे टेस्ट में 430 रन बनाने वाले राहुल तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फेल
  • बेन स्टोक्स ने जो गिल के लिए जाल बिछाया था उसमें वो आसानी से फंस गए
नई दिल्ली. शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चक्रव्यू रचा वो काम कर गया. भारतीय कप्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने खास रणनीति बनाई थी. गिल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक एक रन के लिए तरसते रहे. स्टोक्स ने पिछले टेस्ट मैच में भी गिल के खिलाफ यही रणनीति अपनाई थी. गिल को अंदर रखने के लिए इंगलैंड ने अपने विकेट कीपर को स्टंप के नजदीक खड़ा कर दिया. इसके बाद क्रिस वोक्स ने अपना काम बखूबी किया. वोक्स ने रणनीति के तहत गेंदबाजी की और गिल उसमें फंस गए. इसके बाद विकेटकीपर ने कैच को लपकर गिल की पारी का अंत कर दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने गिल के लिए उनके आसपास फील्डर तैनात कर उनपर दबाव बनाया .

शुभम गिल (Shubman Gill) के क्रीज पर आते ही इंग्लैंड ने अपने फील्डर्स को नजदीक बुला लिया. गिल चाहकर भी बड़ा शॉट नहीं मार पा रहे थे.एक समय वो 6 रन बनाने के लिए 21 गेंदें खेल चुके थे. इसके बाद भारतीय पारी के 34वें ओवर में स्टोक्स ने क्रिस वोक्स को गेंदबाजी के लिए बुलाया. वोक्स को पता था कि गिल को कैसी गेंदें डालनी हैं. विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी स्टंप के नजदीक आकर खड़े हो गए. ऐसे में गिल क्रीज से बाहर निकलने की जो कोशिश कर रहे थे नहीं निकल सके.उन्होंने वोक्स की 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ऑफ स्टंप से ठीक बाहर जा रही लहराती गेंद को क्रीज से बाहर निकलकर रोकने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लेकर जेमी स्मिथ के हाथों में जाकर समा गई.

क्रिकेट नहीं फुटबॉल थी पहली पसंद, मैनेजर से नंबर लेकर किया मैसेज, ढाई साल तक किया डेट, फिर रचाई शादी

गिल का विकेट लेते ही क्रिस वोक्स खुशी के मारे उछल पड़े. वोक्स के लिए यह सीरीज अब तक ठीक नहीं रही है लेकिन गिल को आउट करने के बाद उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. गिल 44 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए.उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके जड़े. गिल मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेाबाज हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 430 रन बनाए थे जिसमें पहली पारी की डबल सेंचुरी और दूसरी पारी की 150 प्लस स्कोर शामिल था.

शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में सबसे अधिक 601 रन बनाए हैं जिसमें एक डबल सेंचुरी शामिल है. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 120.20 का है.गिल इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनहोंने इस दौरान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

गिल रन के लिए तड़पते रहे, अंग्रेज कप्तान स्टोक्स ने रचा ऐसा बेजोड़ चक्रव्यूह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment