[ad_1]
नई दिल्ली. रणभूमि बिना सेनापति के और क्रिकेट की रनभूमि बिना बिना कप्तान के आप कल्पना भी नहीं कर सकते. स्थिति तब और खराब नजर आती है जब बीच लड़ाई में अचानक ये पता चले कि कप्तान का मोर्चा संभालना मुश्किल है. अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात के लिए कुछ ऐसी ही परिस्थिति बन रही है जिसमें टीम को बिना रेगुलर कप्तान के खेलना पड़ सकता है .
खबर है कि सनराइजर्स के खिलाफ गुजरात के रेगुलर कप्तान शुभमन गिल का खेलना मुश्किल है तो ऐसे में एक बार फिर राशिद खान को टीम की कमान दी जा सकती है . राजस्थान के खिलाफ मैच में राशिद खान ने कई गलतियां की जिससे गुजरात की टीम गिल के ना खेलने पर टेंशन में हो सकती है.
गिल नही तो क्या होगा गेम प्लान ?
पिछले मैच में शुभमन गिल चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए उधर ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से गुजरात टाइटंस मैच हार गई. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में जीत की राह पर लौटने उतरेगी जबकि सनराइजर्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में जीतना होगा. गुजरात को चार विकेट पर 209 रन बनाने के बावजूद आठ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि इससे आईपीएल तालिका में उसकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है.शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है । उसे बाकी पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे ताकि प्लेआफ में पहुंचने के लिये 16 अंक पूरे कर सके. गुजरात के साइ सुदर्शन पांच अर्धशतक समेत 456 रन बनाकर आरेंज कैप ले चुके हैं । वहीं कप्तान गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाये हैं जो इस सत्र में शीर्ष सात बल्लेबाजों में हैं .
गुजरात के गेंदबाजों का गेम प्लान
गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है . स्पिनरों में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फॉर्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट लिये जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला .गुजरात ने हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स को सात विकेट से हराया था जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट लिये थे.
हैदराबाद का हैंगओवर
दूसरी ओर सनराइजर्स के लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है . पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है .एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जायेंगे. सनराइजर्स के लिये अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है । शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बना जिसमें हेनरिक क्लासेन, नीतिश कुमार रेड्डी और ईशान किशन फॉर्म में नहीं हैं. पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है . मध्यप्रदेश के 23 वर्ष के अनिकेत वर्मा ने नामी गिरामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है .गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल चाहर, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर
[ad_2]
Source link