Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गुमला में क्रिसमस पर मिल रहा खास तरह का केक, 15 दिनों तक नहीं होता खराब

गुमला: क्रिसमस और नववर्ष का जश्न बिना केक के अधूरा लगता है. इस खास मौके पर गुमला के लोग सिसई रोड स्थित “तिर्की फूड” के स्वादिष्ट और आकर्षक केक को खूब पसंद कर रहे हैं. इस बेकरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां के केक न केवल किफायती हैं, बल्कि इनकी वैलिडिटी भी 15 दिन तक रहती है.

स्पेशल फ्रूट और प्लम केक का जलवा
“तिर्की फूड” के संचालक कलेश्वर तिर्की ने बताया कि उनकी दुकान पर खासतौर पर क्रिसमस और नववर्ष के लिए स्पेशल फ्रूट केक और प्लम केक तैयार किए जाते हैं.

फ्रूट केक: यह प्रीमिक्स और ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, किशमिश, बादाम और चेरी से तैयार होता है. इसकी कीमत मात्र 160 रुपए प्रति पाउंड है.
प्लम केक: यह 250 रुपए प्रति पाउंड में उपलब्ध है.
इनके केक डिब्बे में पैक और प्लास्टिक कोटेड होते हैं, जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. खास बात यह है कि ये केक 15 दिन तक ताजा बने रहते हैं, जो इन्हें अन्य केक से अलग बनाता है.

100% शुद्ध वेज केक और अन्य आइटम्स
“तिर्की फूड” में 100% शुद्ध वेज केक तैयार किए जाते हैं. क्रीम केक यहां 250 रुपए प्रति पाउंड से लेकर 900 रुपए प्रति पाउंड तक ऑर्डर पर उपलब्ध है. इसके अलावा बर्थडे केक, चॉकलेट डिज़ाइन के आइसक्रीम केक, पेस्ट्री, बिस्किट, और बच्चों के लिए खास केक बॉल भी यहां मिलते हैं.

ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी
इस बेकरी की एक और खास सेवा है होम डिलीवरी. ग्राहक घर बैठे केक ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 200 रुपए का न्यूनतम ऑर्डर करना होगा.

होम डिलीवरी चार्ज: गुमला शहर के भीतर मात्र 20-30 रुपए.
संपर्क नंबर: 9546266714, 7004135023.
यह दुकान गुमला शहर के सिसई रोड, नदी टोली के पास, कॉन्वेंट स्कूल के समीप स्थित है. दुकान सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है.

जिले के हर कोने तक पहुंच
गुमला शहर के अलावा, यहां के केक जिले के अन्य प्रखंडों और रांची, सिमडेगा जैसे शहरों तक भी भेजे जाते हैं.

किफायती कीमत और बेहतरीन स्वाद
अगर आप भी इस क्रिसमस और नववर्ष को खास बनाना चाहते हैं, तो “तिर्की फूड” के फ्रूट और प्लम केक जरूर ट्राई करें. इनकी किफायती कीमत, आकर्षक डिज़ाइन और लंबे समय तक ताजा रहने की खासियत इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाती है.

Tags: Food, Gumla news, Local18, Merry Christmas

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment