[ad_1]
भरतपुर:- भरतपुर जिले के युवा क्रिकेटर कुणाल फौजदार ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर राजस्थान के अंडर-16 क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. यह चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए किया गया है. कुणाल के चयन के साथ ही भरतपुर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कुणाल फौजदार अपनी पहचान एक लेफ्ट आर्म स्पिनर और मिडल ऑर्डर बैट्समैन के रूप में बना चुके हैं.
शानदार प्रदर्शन ने दिलाई पहचान
उन्होंने आरसीए द्वारा आयोजित अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इन प्रतियोगिताओं में कुणाल ने कुल 17 विकेट हासिल किए, जो उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति उनकी लगन को दर्शाता है. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राजस्थान टीम में शामिल किया गया. राजस्थान अंडर-16 टीम अब नॉकआउट चरण में पहुंच चुकी है और प्री-क्वार्टर फाइनल मैच अहमदाबाद में बंगाल टीम के खिलाफ खेला जाएगा. यह तीन दिवसीय मुकाबला कुणाल के लिए खुद को साबित करने का एक और बड़ा मौका होगा.
ये भी पढ़ें:- गुणों की खान है ये आयुर्वेदिक लकड़ी, मुंह के छाले से लेकर खासी तक के लिए कारगर, जानें क्या है फायदे
जिले का नाम किया रोशन
कुणाल के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भगवान से प्रार्थना की गई. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव शत्रुघन तिवारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक और भरतपुर के कई अन्य गणमान्य लोग भी इस खुशी में शामिल हुए. भरतपुर के इस युवा खिलाड़ी ने अपने चयन से न केवल अपने परिवार, बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया है. खेल जगत से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कुणाल इसी तरह मेहनत करते रहे, तो वे जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. यह सफलता भरतपुर के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी कि कड़ी मेहनत और समर्पण से बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं.
Tags: Cricket news, Local18, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:28 IST
[ad_2]
Source link