Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया. यहां के गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर वाले ट्रक में आग.

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन धमाके के कारण दमकल विभाग के कर्मचारी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सिलेंडर धमाके की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद शहर के भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग लग गई. जिससे सिलेंडर में एक के बाद एक लगातार कई धमाके होने लगे. घटना की सूचना मिलते हैं. मौके पर दमकल गाड़ियां जा पहुंचीं. पार्षद ओम पाल भट्टी ने कहा कि “यह घटना सुबह करीब 3.30 बजे हुई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया.” बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment