[ad_1]
Last Updated:
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘नागजिला’ 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी. इसमें वह इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद का किरदार निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘नागजिला’ नाग पंचमी पर रिलीज होगी
हाइलाइट्स
- कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी.
- फिल्म में कार्तिक इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद का किरदार निभाएंगे.
- ‘नागजिला’ का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक के बाद अब नागों वाली पिक्चर ‘नागजिला’ लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ अभिनेता ने प्रशंसकों को बताया कि वह नागलोक का पहला कांड लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह प्रियंवदेश्वर के किरदार में नजर आएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ के वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली फिल्म. ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड लेकर मैं फन फैलाने आपके नजदीकी सिनेमाघरों में नाग पंचमी पर आ रहा हूं.”
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म
इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि फिल्म 14 अगस्त, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “इच्छाधारी नाग यानी रूप बदलने की शक्ति रखने वाले नाग, जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल. अब देखो नागों वाली पिक्चर. फन फैलाने सिनेमाघरों में आ रहा हूं नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजीला’ लेकर.”
[ad_2]
Source link