[ad_1]
प्रयागराज. प्रयागराज डिवीजन में चलती ट्रेन में टीटी जांच कर रहा था. एक यात्री से टिकट मांगा तो बोला कि मेरा फोन खराब हो गया है, इसी में टिकट है. पर उसी समय फोन की घंटी बज गयी और झूठ पकड़ा गया. इसके बाद फोन की जांच करने पर पता चला कि वो कैंसिल टिकट पर यात्रा करना चाह रहा था. टीटी ने उस पर पेनाल्टी लगा दी.
प्रयागराज डिवीजन में रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बिना टिकट अनियमित टिकट, अनबुक लगेज और गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. प्रयागराज डिवीजन चेकिंग अभियान के साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. स्टेशनों पर स्टीकर, पोस्टर एवं एनाउंस के माध्यम से यात्रियों को उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए निरंतर जागरूक करता रहता है.
प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर किलेबंदी कर बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अनबुक्ड लगेज के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में 31 टिकट निरीक्षक, 8 रेलवे सुरक्षा बल एवं 5 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों ने मिलकर 20 ट्रेनों में अभियान चलाया.
549 यात्रियों पर पेनाल्टी
इस जांच अभियान में कुल 549 यात्रियों पर 3,55,260/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इनमें से 244 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 2,00,660/- रुपये वसूल किए गए, 297 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 1,53,800/- रुपये वसूल किए गए और गंदगी फैलाने वाले वाले 8 यात्री से 800/- रुपये वसूल किए गए.
अभियान लगातार जारी रहेगा
प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर 08 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस जांच अभियान मे गाड़ी संख्या 13201 पटना जंक्शन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19489 अहमदाबाद जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22912 हावड़ा जंक्शन-इंदौर शिप्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा जंक्शन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक स्पेशल एवं 09032 जयनगर-उधना जंक्शन स्पेशल की सघन जांच की गयी.
[ad_2]
Source link