Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गोरखपुर एम्स में कैंसर रोगियों को मिलेगी रेडियोथेरेपी की सुविधा, अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा कहीं दूर

गोरखपुर के एम्स में कैंसर रोगियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. मार्च 2025 से रेडियोथेरेपी सुविधा शुरू होने की संभावना है. अभी तक कैंसर के मरीजों को लखनऊ, वाराणसी, और दिल्ली जैसे शहरों में जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों का नुकसान होता था.

रेडियोथेरेपी मशीन का इंतजार  

एम्स गोरखपुर में कैंसर विभाग में जल्द ही लीनियर एक्सेलेरेटर मशीन स्थापित की जाएगी. इस मशीन के जरिए कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी दी जाएगी, जो खासकर कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मददगार साबित होती है. हालांकि, मशीन की स्थापना की प्रक्रिया में देरी हो रही है. एम्स प्रशासन का कहना है कि इसे मार्च तक चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.

कैंसर सर्जरी की सुविधा उपलब्ध  

एम्स गोरखपुर में सर्जरी की सुविधा पहले से ही शुरू हो चुकी है. डॉक्टरों के अनुसार, गोरखपुर और आसपास के इलाकों के मरीज यहां आसानी से सर्जरी करवा सकते हैं. बड़े मामलों में इलाज के लिए अभी भी बेहतर उपकरणों की आवश्यकता है.

मशीन की विशेषताएं  

हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलेरेटर मशीन खासतौर पर ट्यूमर वाले हिस्से पर रेडिएशन डालती है. यह केवल कैंसर कोशिकाओं को प्रभावित करती है और शरीर के अन्य हिस्सों को नुकसान नहीं पहुंचाती. इसमें सीटी सिम्युलेटर जैसी एडवांस तकनीक भी शामिल है, जो कैंसर के सटीक स्थान का पता लगाने में मदद करती है.

एम्स के कैंसर विभाग के प्रमुख, डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि रेडियोथेरेपी सुविधा शुरू होने से मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे मरीजों का समय और खर्च दोनों बचेगा. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस सुविधा को मरीजों के लिए उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं.

इन कैंसर पर होगी विशेष राहत 

यह सुविधा ब्रेन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, और कई अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज में मददगार होगी. गोरखपुर में इस अत्याधुनिक तकनीक का आना क्षेत्र के कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. सरकार और प्रशासन की यह पहल चिकित्सा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment