Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Gorakhpur Famous Places: गोरखपुर में आने वाले टूरिस्ट सबसे पहले रामगढ़ ताल के नौका विहार में जाते हैं. यह वह जगह है जहां पर टूरिस्ट को खाने-पीने के कई वैरायटी मिलते है. लेकिन साथ यहां पर घूमने के लिए सबसे शानदार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज लेक क्वीन माना जाता है. जहां क्रूज में बैठकर आप पानी के बीच में जाकर मौज मस्ती कर सकते हैं. 

गोरखपुर रामगढ़ ताल में तैरते रेस्टोरेंट का मजा, क्रूज से लंदन जैसा फील, बेहद दिलचस्प है नजारा

गोरखपुर का रामगढ़ ताल अब सिर्फ झील नहीं, एक शानदार टूरिज़्म हब बन चुका है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण है ‘लेक क्वीन क्रूज’,जो शहर के लोगों और बाहर से आने वाले टूरिस्टों को एक रॉयल एक्सपीरियंस देता है. पानी के ऊपर चलते इस क्रूज में घूमना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता.

क्रूज

लेक क्वीन’ पर खाने-पीने का भी खास इंतजाम है. आपको यहां वेज और नॉनवेज दोनों तरह के टेस्टी फूड ऑप्शन मिलेंगे. ताल की लहरों पर तैरते हुए खाना, वो भी शानदार माहौल में, यह एक्सपीरियंस गोरखपुर में पहली बार देखने को मिला है.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

क्रूज से कुछ ही दूरी पर मौजूद है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जो पानी में स्थिर रहते हुए भी हर पल कुछ नया देता है. इसका डिजाइन और वाइब्स एक लग्ज़री होटल जैसा लगता है. खासकर यहां के जायकेदार खाने और बार सर्विस के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

लेक क्वीन और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब रामगढ़ ताल को एक नया पहचान दे चुके हैं. यहां आकर लोग सिर्फ खाना नहीं खाते या घूमते नहीं, एक यादगार अनुभव लेकर लौटते हैं. ये दोनों जगह अब गोरखपुर टूरिज़्म की नई पहचान बन चुकी हैं.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गोरखपुर में मौजूद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जहां पर आपको खाने के लिए कई वैरायटी के डिश मिलेंगे, लेकिन खास बात यह है कि यहां पर आपको 24 घंटे शेफ के बने स्पेशल जायकेदार व्यंजन खाने को मिल जाएंगे. जो टेस्ट में बेहद शानदार होते हैं.

क्रूज

क्रूज पर हर शाम लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट्स का भी आयोजन होता है. फैमिली, कपल्स और यंगस्टर्स के लिए यह जगह अब वीकेंड पार्टी डेस्टिनेशन बन चुकी है. ताल की ठंडी हवा, म्यूजिक और डांस सब कुछ एक साथ.

homeuttar-pradesh

गोरखपुर रामगढ़ ताल में तैरते रेस्टोरेंट का मजा, क्रूज से लंदन जैसा फील

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment