[ad_1]
रजत भट्ट/गोरखपुर : गोरखपुर से चलने और यहां पहुंचने वाली ट्रेनों के संचालन पर एक बार फिर असर पड़ा है. रेलवे द्वारा राउरकेला और बंडामुंडा स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग और गोरखपुर यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. मौर्य एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है, जबकि कुछ लोकल ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से दोबारा शुरू किया गया है.
अब हटिया से चलेगी मौर्य एक्सप्रेस
रेलवे के अनुसार, 23 अप्रैल को सम्बलपुर से गोरखपुर आने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस अब सम्बलपुर के बजाय हटिया स्टेशन से रवाना होगी. यानी सम्बलपुर से हटिया के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी. यह बदलाव यात्रियों को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से किया गया है.
गोरखपुर यार्ड में तकनीकी काम जारी
गोरखपुर यार्ड में तकनीकी सुधार के चलते पहले से बंद की गई चार जोड़ी लोकल ट्रेनों में से कुछ का संचालन अब आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया है. यह बदलाव 23 अप्रैल से 6 मई 2025 तक लागू रहेगा.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की ताजा जानकारी रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से प्राप्त कर लें, जिससे किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह अस्थायी बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है.
आंशिक रूप से चलेंगी ये लोकल ट्रेनें
75118/75117 बढ़नी,गोरखपुर,बढ़नी डेमू, यह ट्रेन बढ़नी से नखहा जंगल तक ही चलेगी. नखहा जंगल से गोरखपुर तक इसका संचालन फिलहाल बंद रहेगा.
75107/75108 नखहा जंगल,गोण्डा,नखहा जंगल डेमू, यह गाड़ी बढ़नी से गोण्डा तक ही चलेगी. नखहा जंगल से बढ़नी के बीच इसका संचालन नहीं होगा.
75109/75110 और 75113/75114 गोण्डा,बहराइच,गोण्डा डेमू, इन दोनों ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से दोबारा शुरू कर दिया गया है.
[ad_2]
Source link