[ad_1]
Last Updated:
Rohit Shetty Film Golmaal: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी एक्शन फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपनी कॉमेडी मूवीज से भी दर्शकों को खूब हंसाया है. हाल ही में रोहित शेट्टी ने बताया कि ‘गोलमाल’ फिल्म बनाना उनके लिए…और पढ़ें

साल 2006 की फिल्म गोलमाल रोहित शेट्टी के लिए साबित हुई थी गेम चेंजर.
हाइलाइट्स
- रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ को अपने करियर का सबसे बड़ा रिस्क बताया.
- ‘गोलमाल’ फिल्म बनाना रोहित शेट्टी के लिए गेम चेंजिंग मोमेंट था.
- ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी के 4 पार्ट आ चुके हैं और 5वां बन रहा है.
नई दिल्ली. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्मों को ऑडियंस बहुत पसंद करती है. गोलमाल से लेकर उनकी कॉप फ्रेंचाइची की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. रोहित शेट्टी ने हाल ही में अपने फिल्मी सफर, अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते और फिल्म ‘गोलमाल’ बनाने के रिस्क के बारे में खुलकर बात की.
कोमल नाहटा के ‘गेम चेंजर’ पॉडकास्ट में डायरेक्टर रोहित शेट्टी से पूछा गया कि आपके करियर में वह कौन सा मोड़ या फिल्म रही जिसे आप गेम चेंजर मानते हैं? इस पर रोहित शेट्टी ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है ऐसा कई बार हुआ है, लेकिन अगर एक चुननी हो तो ‘गोलमाल’ मेरे लिए सबसे बड़ा रिस्क था और वह मेरे लिए काम कर गया.
‘गोलमाल’ फिल्म बनाना सबसे बड़ा रिस्क
रोहित शेट्टी ने बताया कि ऐसी कई गेम-चेंजिंग मोमेंट्स उनकी फिल्मोग्राफी में रहे हैं, लेकिन साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल’ उनमें सबसे खास रही. एक्शन डायरेक्टर के तौर पर पहचाने जाने वाले रोहित शेट्टी ने एक्शन हीरो अजय देवगन के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का फैसला लिया था, जो उनके मुताबिक अपने आप में एक बड़ा रिस्क था.
‘महाभारत’ पर आया सबसे बड़ा अपडेट, आमिर खान ने बताया कब शुरू होगा काम, कई हिस्सों में बनेगी फिल्म
सुपरहिट फ्रेंचाइजी बनी ‘गोलमाल’
आज ‘गोलमाल’ एक सुपरहिट फ्रैंचाइजी है, जिसके 4 पार्ट आ चुके हैं और 5वां बन रहा है. जाहिर है कि रोहित शेट्टी का यह रिस्क उन्हें भारी मुनाफा दे गया. बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने फिल्म निर्माण की बारीकियों, एक्टर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने और ओटीटी बनाम थिएटर रिलीज जैसे मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि साल 2021 में लॉकडाउन के बीच अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को थिएटर में रिलीज करना भी एक बड़ा रिस्क था.
‘सिंघम अगेन’ ने की थी 400 करोड़ की कमाई
बताते चलें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें- विक्की कौशल की ‘छावा’ ने मारी दहाड़, 10 हफ्तों में रच दिया इतिहास, बन गई तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
[ad_2]
Source link