Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्‍ली बॉर्डर में रहने वाले लो बुधवार तड़के गहरी नींद में सोए थे, उसी समय गोलियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गयी. सुबह होने पर इसकी वजह पता चली. यूपी पुलिस ने कौशांबी में हत्‍या के आरोप में फरार दो बदमाशों को इनकाउं…और पढ़ें

गोलियों की गड़गड़ाहट से तड़के थर्रा गया दिल्‍ली बॉर्डर, घरों में सोए लोग सहमे

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश.

गाजियाबाद. दिल्‍ली बॉर्डर में रहने वाले लो बुधवार तड़के गहरी नींद में सोए थे, उसी समय गोलियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गयी. आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली और वे सहम गए. कुछ लोग बालकनी में आए और कुछेक ने एक दूसरे को फोन कर इसकी वजह जाननी चाही. सुबह होने पर इसकी वजह पता चली. यूपी पुलिस ने कौशांबी में हत्‍या के आरोप में फरार दो बदमाशों को इनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा पुलिया पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया. कार में बैठे दोनों लोग पुलिस को देखकर कार को तेजी से भगाने लगे. इस दौरान कुछ दूर जाकर कार डिवाइर से टकरा गई और कार रुक गयी. दोनों लोग कार से बाहन निकले. पुलिस टीम को अपने पास आता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया और भागने लगे.

पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गयी. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इस बीच पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को घेर लिया. एक बदमाश को घायल होने पर गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया तथा दूसरे बदमाश को भी पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम जीशान तथा आले नवी बताया गया . जीशान खोड़ा गा‍जियाबाद और आले हापुड़ का रहने वाला है. बदमाशों के पास तमंचा और कार बरामद हुई है. सख्‍ती से की गयी पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने स्‍वीकारा कि थाना कौशाम्बी क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में शामिल रहे हैं और पुलिस से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों अभी पूछताछ कर रही है.

homeuttar-pradesh

गोलियों की गड़गड़ाहट से तड़के थर्रा गया दिल्‍ली बॉर्डर, घरों में सोए लोग सहमे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment