Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गोल्डन ग्लोब्स से बाहर हुई फिल्म, अगले ही दिन नाम कर डाला बेस्ट मूवी अवॉर्ड, खुशी से झूम उठे डायरेक्टर

नई दिल्ली.  रविवार को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड आयोजित हुए थे. इन अवॉर्ड में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एस लाइट’ भारत की तरफ से एंट्री थी. फिल्म दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी और दोनों ही कैटेगरी में जीत नहीं पाई. इसके साथ ही इंटरनेशनल फिल्म ‘विक्ड’ से भी सबको काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म गोल्डन ग्लोब्स में सिर्फ एक ही अवॉर्ड जीत पाई.

‘विक्ड’ को बेस्ट बॉक्स-ऑफिस अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था, लेकिन बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में वो जीत नहीं पाई थी. इस अवॉर्ड फंक्शन में निराशा हाथ लगने के अगले ही दिन डायरेक्टर को एक बड़ा सरप्राइज मिला. नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू अवॉर्ड्स में ‘विक्ड’ ने दो अवॉर्ड अपने नाम किए.

मेकर्स ने जाहिर की खुशी
इस बड़ी जीत के बाद फिल्ममेकर्स ने अपनी खुशी जाहिर की. फिल्म निर्माता ने अपनी इस फिल्म के डीप मीनिंग को समझाया. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में बनाना बहुत जरूरी है जिसमें वाप सच बोलते हो. बता दें, नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू अवॉर्ड्स टीवी पर टेलीकास्ट नहीं होते हैं, लेकिन बाकी सभी अवॉर्ड्स की तरह ही ये बेहतरीन फिल्मों और फिल्ममेकर्स का सम्मान करते हैं.

एनबीआर की खासियत
NBR अवार्ड्स की एक प्रमुख विशेषता इसका अवॉर्ड देने का तरीका है. 1909 में फिल्म प्रेमियों द्वारा स्थापित इन अवार्ड्स में हर विजेता को उनके करीबी दोस्त, सहयोगी या प्रशंसक द्वारा इंट्रोड्यूस किया था. पिछले साल के स्पेशल गेस्ट डेनियल डे-लुईस थे, जिन्होंने मार्टिन स्कॉर्सेसी और सर्वश्रेष्ठ फिल्म विजेता “किलर्स ऑफ द फ्लावर मून” के लिए प्रस्तुति दी थी.

Tags: Entertainment news.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment