[ad_1]
नई दिल्ली. गोविंदा और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट रही है. गोविंदा और रवीना ‘अंदाज अपना अपना’, ‘अखियों से गोली मारे’ और ‘परदेसी बाबू’ जैसी फिल्मों में साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने रवीना टंडन के साथ एक्टर के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. सुनीता ने खुलासा किया कि अगर रवीना पहले गोविंदा से मिली होतीं, तो शायद वह उनसे शादी कर लेतीं.
हिंदी रश के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने कहा, ‘चीची (गोविंदा) तू मुझे पहले मिलता, तो मैं तेरे से शादी कर कर लेती. मैंने बोला कि ले जा, फिर पता चलेगा तेरेको.’ सुनीता ने यह भी बताया कि सिर्फ रवीना टंडन ही नहीं, वह गोविंदा की अन्य को-स्टार्स जैसे शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला के साथ भी समय बिताती थीं. उन्होंने कहा, ‘हम सब शूट के बाद साथ में खूब मस्ती करते थे, खाना खाते थे.’
सुनीता ने कैसे की बच्चों की परवरिश?
सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि जब गोविंदा अपने करियर में बिजी थे, तब उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश कैसे की. उन्होंने कहा कि वह अक्सर गोविंदा के साथ आउटडोर शूटिंग पर जाया करती थीं. सुनीता ने बताया, ‘हमें उन्हें देखने का भी मौका नहीं मिलता था. वह बस घर आते और कुछ घंटों के लिए सो जाते. उस समय तक टीना (बेटी) का जन्म हो चुका था, इसलिए मैं पूरी तरह से उसके और अपनी सास के साथ बिजी रहती थी. इसलिए मुझे उतना फर्क नहीं पड़ता था.’
गोविंदा संग शूटिंग पर जाती थीं सुनीता
उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत सारी आउटडोर शूटिंग होती थी. वे लोग शिमला, कश्मीर जाते थे और मैं अपने बच्चे के साथ होती थी, इसलिए मुझे समय का पता ही नहीं चलता था. कभी-कभी हम भी उनके साथ मद्रास, हैदराबाद जैसी जगहों पर शूटिंग के लिए जाते थे. पैकअप के बाद जो भी समय मिलता था, वही हमारा होता था.’
1987 में सुनीता-गोविंदा ने रचाई थी शादी
बताते चलें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने मार्च 1987 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं. टीना ने साल 2015 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘मिलो ना तुम’ (2019) और ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ (2020) जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं. वहीं, यशवर्धन आहूजा जल्द ही साई राजेश की ‘एक अनोखी प्रेम कहानी’ से करियर की शुरुआत करेंगे.
Tags: Entertainment news., Govinda, Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 12:45 IST
[ad_2]
Source link