Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर खुलकर अपनी बातें रखती हैं. हाउसवाइफ बन जिंदगी गुजारने वाली सुनीता अब अपने करियर को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं. वो जल्द ही पर्दे पर नजर आ सकती हैं. स्टारवाइफ ने लेटेस्ट इंट…और पढ़ें

गोविंदा की पत्नी को अखरता है अकेलापन, एक्टर के कई अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पी, ‘मुझे हमेशा डर रहता है…’

सुनीता आहूजा अब अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हैं.

नई दिल्ली. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी अपने सुपरस्टार पति की तरह ही बिंदास हैं. वो किसी भी प्लेटफॉर्म पर खुलकर अपने मन की बात कहने से हिचकिचाती नहीं हैं. लंबे समय तक हाउसवाइफ बनकर जीवन बिताने वाली सुनीता आहूजा अब अपने लिए नई राह तलाशने में जुटी हुई हैं. स्टारवाइफ ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि वो अब अपना करियर बनाना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने इतने साल तक अपने पति के अफेयर की खबरों के साथ डील किया.

HT के साथ बात करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए. उन्हें आर्थिक रूप से अपने पति या पिता पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मुझे हमेशा पता था कि मैं शादी करना चाहती हूं और घर बसाना चाहती हूं. मैंने ऐसा किया. मैंने अपने परिवार, पति और बच्चों का ख्याल रखा क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो नौकरों के साथ पले-बढ़ें’.

अकेला महसूस करती हैं सुनीता आहूजा
वो आगे कहती हैं, ‘अब मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और वो अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं. मैं गोविंदा का काम संभाल रही थी, लेकिन पिछले दो साल से उसने भी काम करना बंद कर दिया है, इसलिए अब मैं अपने लिए कुछ करना चाहती हूं. मैं अपना करियर बनाना चाहती हूं. मुझे अकेलापन महसूस होता है, इसलिए मैं व्यस्त रहना चाहती हूं. मैं टीवी पर कॉमेडी शो को जज करने से शुरुआत करना चाहती हूं. मेरी शक्ल तो अच्छी है. टीना मेरे साथ एक पॉडकास्ट पर काम कर रही है और हमारे पास कुछ और आइडियाज भी हैं जिनपर हम काम करना चाहते हैं’.

इनसिक्योर हैं गोविंदा की पत्नी
अपने पति के अफेयर्स और लिंकअप के बारे में बात करते हुए सुनीता आहूजा कहती हैं कि उन्हें गोविंदा के बार-बार लिंकअप की खबरों की वजह से काफी स्ट्रॉन्ग रहना पड़ता था. वो बताती हैं, ‘दिल पर पत्थर रखना पड़ता है क्योंकि कभी यहां लिंकअप, कभी वहां. लेकिन वो लगातार काम करता रहता है, तो उसके पास अफेयर का टाइम ही नहीं था. अब जब वो काम नहीं कर रहा है, तो मुझे इन्सिक्योरिटी है कि कहीं अफेयर न कर ले. 60 के बाद लोग सठीया जाते हैं.’

homeentertainment

गोविंदा की पत्नी को अखरता है अकेलापन, एक्टर के कई अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment