Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गोविंदा और अनिल कपूर संग हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं 90 के दशक वो खूबसूरत एक्ट्रेस जिन्होंने, अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्मों में ही काम किया. लेकिन इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को मोटापे को लेकर खूब ताने मिलते थे.

गोविंदा की हीरोइन, मोटापे को लेकर लोग खूब देते थे ताने, बैंकर से शादी करते ही छोड़ी एक्टिंग संभाल लिया चूल्हा-चौका

नई दिल्ली. वो खूबसूरत हसीना, जिसने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इस हसीना की एक्टिंग को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. लेकिन मोटापे के कारण उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था. कई बार तो उन्हें मोटापे के चलते ही फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया.

shilpa shirodkar dead, shilpa shirodkar shot dead, Shilpa Shirodkar, celebs death rumour, Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Rajinikanth, Ajay Devgan, Madhuri Dixit, Paresh Rawal, Katrina Kaif, Lucky Ali, Ayushmann Khurrana, Poonam Pandey, Raghuveer film, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, परेश रावल, कैटरीना कैफ, लकी अली,आयुष्मान खुराना, पूनप पांडे,

10वीं फेल एक्ट्रेस ने डबल एमबीए बैंकर से शादी करते ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया और पति संग खुशहाल जिंदगी बिताने लगीं. बड़े और छोटे दोनों ही पर्दे पर अपनी किस्मत आजमा चुकी वो एक्ट्रेस आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

शिल्पा शिरोडकर ही नहीं, इन 11 सितारों की भी उड़ी थी मौत की अफवाह, तीसरी ने खुद रचा था षडयंत्र

गोविंदा, अनिल कपूर जैसे कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने एक वक्त बाद वह अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड की वो मशहूर अदाकारा कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं.

आंखें और खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली थी. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई निजी खुलासे किए हैं . शिल्पा ने बताया कि कैसे उन्होंने एक शानदार करियर के बीच अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और विदेश जाकर सादगी भरी जिंदगी जीने का फैसला किया .

साल 1990 में अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में तो उन्होंने अपने किरदार से इतिहास ही रच दिया था. फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी के रोल में उन्होंने ऐसी आर्दश नारी का किरदार निभाया था जिसे लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं.

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा शिरोडकर ने कई बार ये खुलासे किए हैं कि उन्हें मोटापे के चलते कई बार कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था. वह रिजेक्शन भी काफी झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में यह भी बताया कि फिल्म ‘दिल से’ का पॉपुलर गाना ‘छैयां छैयां’ भी पहले उन्हें ही ऑफर किया गया था, लेकिन फराह खान ने उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं लिया, क्योंकि गाने में किसी पतली लड़की की डिमांड थी.

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

अपने करियर में शिल्पा ने ‘हम’ (1991), ‘खुदा गवाह’ (1992) , ‘आंखें’ (1993), ‘पहचान’ (1993), ‘गोपी किशन’ (1994), ‘बेवफा सनम’ (1995, मृत्युदंड (1997) जैसी फिल्में शामिल हैं. करियर के पीक पर शिल्पा शिरोडकर ने शादी कर ली और शादी के बाद शिल्पा ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

बता दें कि शिल्पा ने बताया कि उनकी जिंदगी तब बदली जब उनकी मुलाकात अपरेश रंजीत से हुई . अपरेश एक बैंकर हैं . और ‘डबल MBA’ हैं . शादी के बाद शिल्पा न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गईं . और आज तक उन्हें अपने इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है .उन्होंने ये भी बताया कि मुझे ब्रेक लेने का कोई पछतावा नहीं है . हां . काम की भागदौड़ की थोड़ी याद जरूर आती है . लेकिन मैंने एक बहुत प्यारे . सादे और अच्छे इंसान से शादी की. मैं तो 10वीं फेल हूं . और मेरे पति एक पढ़े-लिखे बैंकर हैं . डबल MBA हैं . फिर भी मुझे कभी छोटा महसूस नहीं हुआ . मैं उनसे . उनके दोस्तों से . हर टॉपिक पर बात कर सकती हूं.

homeentertainment

गोविंदा की हीरोइन, मोटापे को लेकर लोग खूब देते थे ताने, बैंकर से शादी करते…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment