[ad_1]
Last Updated:
गोविंदा और अनिल कपूर संग हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं 90 के दशक वो खूबसूरत एक्ट्रेस जिन्होंने, अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्मों में ही काम किया. लेकिन इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को मोटापे को लेकर खूब ताने मिलते थे.

नई दिल्ली. वो खूबसूरत हसीना, जिसने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इस हसीना की एक्टिंग को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. लेकिन मोटापे के कारण उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था. कई बार तो उन्हें मोटापे के चलते ही फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया.

10वीं फेल एक्ट्रेस ने डबल एमबीए बैंकर से शादी करते ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया और पति संग खुशहाल जिंदगी बिताने लगीं. बड़े और छोटे दोनों ही पर्दे पर अपनी किस्मत आजमा चुकी वो एक्ट्रेस आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

गोविंदा, अनिल कपूर जैसे कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने एक वक्त बाद वह अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड की वो मशहूर अदाकारा कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं.

आंखें और खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली थी. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई निजी खुलासे किए हैं . शिल्पा ने बताया कि कैसे उन्होंने एक शानदार करियर के बीच अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और विदेश जाकर सादगी भरी जिंदगी जीने का फैसला किया .

साल 1990 में अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में तो उन्होंने अपने किरदार से इतिहास ही रच दिया था. फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी के रोल में उन्होंने ऐसी आर्दश नारी का किरदार निभाया था जिसे लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं.

शिल्पा शिरोडकर ने कई बार ये खुलासे किए हैं कि उन्हें मोटापे के चलते कई बार कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था. वह रिजेक्शन भी काफी झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में यह भी बताया कि फिल्म ‘दिल से’ का पॉपुलर गाना ‘छैयां छैयां’ भी पहले उन्हें ही ऑफर किया गया था, लेकिन फराह खान ने उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं लिया, क्योंकि गाने में किसी पतली लड़की की डिमांड थी.

अपने करियर में शिल्पा ने ‘हम’ (1991), ‘खुदा गवाह’ (1992) , ‘आंखें’ (1993), ‘पहचान’ (1993), ‘गोपी किशन’ (1994), ‘बेवफा सनम’ (1995, मृत्युदंड (1997) जैसी फिल्में शामिल हैं. करियर के पीक पर शिल्पा शिरोडकर ने शादी कर ली और शादी के बाद शिल्पा ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

बता दें कि शिल्पा ने बताया कि उनकी जिंदगी तब बदली जब उनकी मुलाकात अपरेश रंजीत से हुई . अपरेश एक बैंकर हैं . और ‘डबल MBA’ हैं . शादी के बाद शिल्पा न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गईं . और आज तक उन्हें अपने इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है .उन्होंने ये भी बताया कि मुझे ब्रेक लेने का कोई पछतावा नहीं है . हां . काम की भागदौड़ की थोड़ी याद जरूर आती है . लेकिन मैंने एक बहुत प्यारे . सादे और अच्छे इंसान से शादी की. मैं तो 10वीं फेल हूं . और मेरे पति एक पढ़े-लिखे बैंकर हैं . डबल MBA हैं . फिर भी मुझे कभी छोटा महसूस नहीं हुआ . मैं उनसे . उनके दोस्तों से . हर टॉपिक पर बात कर सकती हूं.
[ad_2]
Source link