[ad_1]
नई दिल्ली. 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्टर की पत्नी ने हाल ही में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं. ‘हीरो नंबर 1’ की पत्नी सुनीता ने बताया कि गोविंदा को साल 2002 में आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म को एक झटके में रिजेक्ट कर दिया था.
हिंदी रश के साथ बातचीत करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि उनके पति 90 के दशक के सुपरस्टार थे, लेकिन उन्हें संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवदास’ में सपोर्टिंग रोल ऑफर हुआ था. ऐसे में वो टॉप हीरो होते हुए किसी फिल्म में साइड रोल क्यों करते. बता दें, गोविंदा को संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘देवदास’ में ‘चुन्नी लाल’ का रोल ऑफर हुआ था.
गोविंदा को सपोर्टिंग रोल ऑफर होने से सरप्राइज थीं सुनीता
जहां संजय लीला भंसाली के साथ काम करना बड़े-बड़े एक्टर्स का सपना होता है, वहीं गोविंदा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म में रोल ठुकरा दिया था. इस बारे में एक्टर की पत्नी सुनीता कहती हैं, ‘मैं सरप्राइज थी कि कोई इतने बड़े स्टार को ऐसा छोटा रोल कैसे ऑफर कर सकता है’. वो बताती हैं कि उनके पति ने काफी शांति से सिचुएशन को हैंडल किया था, लेकिन अगर वो उनकी जगह होतीं तो शायद ऐसा नहीं कर पातीं.
ब्लॉकबस्टर थी ‘देवदास’
गोविंदा की ना के बाद शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘देवदास’ में ‘चुन्नीलाल’ का किरदार जैकी श्रॉफ को ऑफर हुआ था. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से इस रोल को पर्दे पर जीवित कर दिया था. ये फिल्म साल 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल थी. इसके साथ ही ये बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट में शुमार है.
Tags: Entertainment news., Govinda
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 08:11 IST
[ad_2]
Source link