[ad_1]
नई दिल्ली. गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. गोविंदा ने जब शादी रचाई थी, तब उनकी पत्नी सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं. 19 साल की उम्र में वह मां बन गई थीं और बेटी टीना को जन्म दिया था. हाल ही में सुनीता ने बताया कि जब उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ था, तब वह खुद भी बच्ची ही थीं. टीना ने बताया कि उनके नाना शादी के खिलाफ थे और इसलिए उन्होंने शादी में हिस्सा नहीं लिया था.
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि शादी से पहले वह एक छोटे परिवार में रहती थीं, लेकिन जब उन्होंने गोविंदा से शादी की तो वह उनके जॉइंट फैमिला का हिस्सा बन गईं. उन्होंने कहा, ‘जब मेरी शादी गोविंदा से हुई तो उनका परिवार बहुत बड़ा था. मेरी शादी तब हुई जब मैं सिर्फ 18 साल की थी. जब टीना का जन्म हुआ, तब मैं 19 साल की थी. उस वक्त मैं खुद भी एक बच्ची ही थी.’
शादी से पहले गोविंदा ने सुनीता से कही थी ये बात
सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी मां हीं घर की मुखिया रहेंगी, जब तक वह जीवित हैं. घर में उनकी मां की चलेगी. उन्होंने कहा, ‘उस समय मैं अपने पति के प्यार में थी. उन्होंने मुझे पहले ही बता दिया था कि जब तक मेरी सास जीवित हैं, घर की जिम्मेदारी उन्हीं के हाथ में रहेगी. उनके जाने के बाद तुम जो चाहो कर सकती हो.’
सुनीता को सबकुछ किया सहन
उस वक्त गोविंदा के कई भांजे-भांजिया उनके साथ रहते थे. सुनीता ने कहा, ‘मुझे घर में दूसरे बच्चों (कृष्णा, विनय) के होने की आदत हो गई. वे सभी बहुत छोटे-छोटे थे और मुझे बच्चों से बहुत लगाव है. मेरा दिल ऐसा नहीं है कि गोविंदा की मां नहीं हैं तो मैं सबको बाहर निकाल दूं. मैंने सोचा कि अगर आप अच्छाई करेंगे करेंगे तो भगवान देखेंगे न, भले ही बच्चे न देखें.’ उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पति गोविंदा से बहुत प्यार करती थी, इसिलए मैंने सब कुछ सहन किया.
रिश्ते के खिलाफ थे सुनीता के पिता
इसी इंटरव्यू में टीना ने बताया कि उनकी मां एक अलग दुनिया से आई थीं, जब उन्होंने पिता गोविंदा से शादी की थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां हॉट पैंट्स पहनती थीं, पाली हिल में रहती थीं और बहुत अमीर परिवार से थीं. मेरे पिता आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे और वह स्ट्रगल कर रहे थे. मेरे नाना की स्थिति तुलनात्मक रूप से बहुत अच्छी थी. यह एक बहुत ही बॉलीवुड कहानी थी, जहां उन्होंने (नाना) मेरी मां से कहा कि क्या तुम पागल हो? वह स्ट्रग्लिंग एक्टर हैं और उन्होंने शादी में भी हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह खुश नहीं थे.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Govinda
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:23 IST
[ad_2]
Source link