[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की सीरीज में 1-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पर्थ टेस्ट में जीत से शुरुआत करने वाली टीम इंडिया इसके बाद एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई. सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर जमकर बातें की गई. रोहित ने आखिरी टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. सिडनी टेस्ट के बाद कोच गौतम गंभीर से दोनों दिग्गज के भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इससे पल्ला झाड़ लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार एक ही तरीके से आउट होने की वजह से विराट कोहली को जमकर निशाना बनाया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने तो खराब फॉर्म की वजह से खुद ही सिडनी टेस्ट मैच ना खेलने का फैसला कर लिया. हालांकि इस मुश्किल कदम को उठाकर भी वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. महज तीन दिन में घटिया बल्लेबाजी की वजह से भारत को 6 विकेट से हारकर सीरीज गंवाना पड़ा. सिडनी का मैच अगर भारत जीतने में कामयाब होता तो सीरीज 2-2 से बराबर कर सकता था.
गंभीर ने रोहित-कोहली के भविष्य पर क्या कहा
सिडनी टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देने कोच गौतम गंभीर पहुंचे थे. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सीरीज के बाद भविष्य पर सवाल पूछे जाने पर पल्ला झाड़ लिया. गंभीर बोले- देखिए ये दोनों इतने सीनियर खिलाड़ी है. उनको यह बात अच्छे से पता होगा कि अब भी कितनी भूख उनके अंदर है.
मैं विराट या रोहित तो क्या किसी भी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर कुछ नहीं कह सकता. कोई भी खिलाड़ी अपने बारे में सबसे अच्छे तरीके से जानता है. मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वो सबकुछ करेंगे जो अब तक करते आए हैं.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 10:39 IST
[ad_2]
Source link