Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वरुण ने दूसरे टी20 से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यक…और पढ़ें

गौतम-सूर्या बाहर की आवाजों को नहीं आने देते अंदर… बॉलर ने यूं की तारीफ

वरुण चक्रवर्ती ने गंभीर और सूर्या की जमकर तारीफ की.

नई दिल्ली. वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. चक्रवर्ती ने कहा है कि कोच और कप्तान टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का ध्यान रखते हैं और वे बाहर की आवाजों को अंदर नहीं आने देते. यहां चक्रवर्ती का इशारा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से था.हाल में भारतीय ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हुई थी जिसके बाद कहा गया था कि टीम में मनमुटाव है. वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में 3 विकेट लिए थे. इस मिस्ट्री स्पिनर ने यह भी कहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का स्तर आईपीएल के बराबर है.और क्रिकेटरों को टी20 फॉर्मेट में अपना खेल बेहतर करने के लिए और घरेलू टूर्नामेंट खेलना चाहिए.

वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘जीजी (गौतम गंभीर ) और सूर्या ( कुमार यादव ) यह सुनिश्चित करते हैं कि खिलाड़ियों पर बाहरी दबाव नहीं हो. वे बाहर की आवाजों को भीतर नहीं आने देते.’ वरुण यह बताना चाहते थे कि भले बाहर टीम इंडिया के लिए कुछ भी कहा जा रहा हो लेकिन भारतीय खिलाड़ी इनपर ध्यान नहीं देते.

1 मैच में 12 विकेट… रवींद्र जडेजा की फिरकी का चला जादू, 50 गेंदों पर नहीं बने रन, 19 बॉल पर जीत गई टीम

पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ… मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा, युवा ओपनर ने गंभीर सूर्या के लिए दिल खोलकर रख दिया

‘घरेलू क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है’
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. वरुण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘घरेलू क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है. मैं कहूंगा कि आईपीएल या बाकी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर. मैं सभी को सलाह दूंगा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलें क्योंकि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं । यह काफी चुनौतीपूर्ण है.मुझे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलना काफी कठिन लगता है. इसे खेलने से मेरे प्रदर्शन में सुधार आया है.’

‘विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट लिए’
चक्रवर्ती ने इस सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट लिए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में नौ विकेट चटकाए. टी20 क्रिकेट में अपनी तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा ,‘सबसे पहले मैं बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं कि वे शुरू में कैसे शॉट खेलते हैं और बाद में कैसे. उन्होंने कौन से नए शॉट खेलना शुरू किया है. मैं यह सब विश्लेषण करता हूं. पिच को देखते हुए कुछ शॉट चलते हैं और कुछ नहीं । यह सब ध्यान में रखकर मैं तैयारी करता हूं.’ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए उन्हें तीन साल इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने दिल छोटा नहीं किया. बकौल वरुण चक्रवर्ती,‘जब 2021 में मुझे बाहर किया गया तो मुझे अपने खेल के मानसिक पहलू और तकनीक पर काम करने का काफी मौका मिला. मैंने अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव किया. अब मैं हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं.’

homecricket

गौतम-सूर्या बाहर की आवाजों को नहीं आने देते अंदर… बॉलर ने यूं की तारीफ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment