[ad_1]
Last Updated:
Baghpat news in hindi today: कोई भी पहलवान इस दंगल में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकता है और इनाम जीत सकता है. इस दंगल में……

दंगल का फाइल फोटो।
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत के ग्यास मेले में विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्से से युवा पहलवान पहुंचकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. विजेता पहलवान को एक लाख की ईनामी राशि दी जाएगी. दूसरे नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को 51,000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. यह दंगल 10 मार्च को आयोजित होगा. इसे लेकर ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बागपत जिला मुख्यालय से करीब 11 किलो मीटर की दूरी पर सांकरौद गांव है. यहां पिछले 100 वर्षों से ग्यास मेले में विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है. इस दंगल को ग्रामीण खुद के खर्चे से करते हैं. ग्रामीण एक सप्ताह पूर्व से ही दंगल की तैयारी शुरू कर देते हैं. इस दंगल में हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से युवा पहलवान पहुंचकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं.
इस दंगल के कारण युवाओं की प्रतिभा को बाहर निखारना और उसके सपनों को पंख लगना है. पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 100 वर्षों से दंगल का आयोजन किया जा रहा है. दंगल में युवा खिलाड़ियों को उनके सपनों तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है. इस दंगल में प्रथम इनाम एक लाख रुपये है. द्वितीय इनाम 51 हज़ार और तृतीय ईनाम 31 हजार रुपए रखा गया है.
कोई भी पहलवान इस दंगल में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकता है और इनाम जीत सकता है. इस दंगल में नेशनल कोच भी मौजूद रहेंगे, जो युवा पहलवानों का मार्गदर्शन करेंगे. ग्रामीणों ने पहलवानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दंगल में शामिल होने की अपील की और कहा कि युवाओं के सपनों को पंख लगाना इस दंगल का उद्देश्य है. पिछले 100 वर्षों से यहां यह दंगल आयोजित होता रहा है.
Baghpat,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 23:35 IST
[ad_2]
Source link