Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

लातूर जिले के वाडीसेडोल गांव में महावितरण के पोल को लेकर सरपंच रुबाब शेख पर हमला हुआ. हमलावरों ने लाठी और कुर्सी से सरपंच और उनके बेटे की पिटाई की। ग्राम पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई. घटना का वीडियो वायरल हो गया, पुलिस…और पढ़ें

ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच पर ही टूट पड़े दो लोग! दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्या है पूरा मामला

सरपंच पर ही टूट पड़े दो लोग

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग में सरपंच की हत्या का मामला ताजा ही था कि लातूर जिले के निलंगा तालुका के वाडीसेडोल गांव में एक और सरपंच पर बर्बर हमला होने का मामला सामने आया है. सरपंच को महावितरण का पोल लगाने को लेकर लाठी और कुर्सी से पीटा गया. मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वाडीसेडोल के सरपंच रुबाब शेख और ग्राम सेवक सीमा माली ग्राम पंचायत कार्यालय में मासिक बैठक कर रहे थे. इसी दौरान वासिद पठान और वाजिद मेहबूब पठान वहां पहुंचे और महावितरण का बिजली पोल उनके दरवाजे पर न लगाने की बात कही. सरपंच और ग्राम सेवक ने समझाया कि यह मामला महावितरण के अधीन आता है, जिसमें वे कुछ नहीं कर सकते. इस पर विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने सरपंच रुबाब शेख और उनके बेटे की लाठी और कुर्सी से बर्बर पिटाई की.

कार्यालय में तोड़फोड़ और वीडियो वायरल
बता दें कि हमलावरों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए फर्नीचर, टेबल, कुर्सियां और कंप्यूटर भी क्षतिग्रस्त कर दिए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें तोड़फोड़ और हिंसा साफ दिखाई दे रही है.

पुलिस में शिकायत दर्ज करने में मुश्किलें
वहीं, इस मामले में सरपंच रुबाब चांदसाब शेख ने निलंगा पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराने की मांग की. हालांकि, पुलिस ने ग्राम सेवक की शिकायत के बिना कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

ग्राम सेवक ने की शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं
वहीं, बाद में ग्राम सेवक सीमा माली ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया. सरपंच का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर शिकायत लेने में आनाकानी कर रही है.

विदेश में था पति, मकान मालिक ने 8 साल तक पत्नी के साथ किया ये काम! जब बेटी पर पड़ी नजर, तो…

सरपंच की मांग – दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो
सरपंच रुबाब शेख ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही से पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

homecrime

ग्राम पंचायत में सरपंच पर ही टूट पड़े दो लोग! दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,क्या है मामला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment