Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kanpur News: कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम अब 40 हजार दर्शकों की क्षमता के साथ नए लुक में नजर आएगा. यूपीसीए तीन चरणों में स्टेडियम का कायाकल्प करेगा. बारिश में भी मैच बिना रुकावट जारी रहेगा.

हाइलाइट्स

  • ग्रीनपार्क स्टेडियम की क्षमता 40 हजार होगी.
  • बारिश में भी मैच बिना रुकावट जारी रहेगा.
  • तीन चरणों में स्टेडियम का कायाकल्प होगा.
कानपुर (उत्तर प्रदेश): कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम, जो गंगा नदी के किनारे स्थित है, अब पूरी तरह से नए लुक में नजर आएगा. अब तक जहां इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी, वहीं आने वाले समय में यह क्षमता बढ़कर 40 हजार तक हो जाएगी. इसके साथ ही बारिश के कारण बार-बार मैच रुकने की परेशानी भी अब बीते दिनों की बात बन जाएगी, क्योंकि स्टेडियम का पानी निकालने वाला सिस्टम यानी ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से बदल दिया जाएगा.

तीन चरणों में होगा ग्रीनपार्क का कायाकल्प
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम का रूपांतरण तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में फ्लड लाइट्स यानी स्टेडियम की रौशनी और ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से बदला जाएगा, ताकि बारिश के दौरान मैदान में पानी न भर सके और रात के समय भी मैदान में बेहतर रौशनी बनी रहे. दूसरे चरण में दर्शकों के बैठने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए पुराने ढांचे को तोड़कर नई बालकनी और आधुनिक सीटिंग एरिया तैयार किया जाएगा. तीसरे और अंतिम चरण में बाकी बची सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

कोलाज डिजाइन कंपनी तैयार कर रही है प्लान
ग्रीनपार्क स्टेडियम के इस बड़े बदलाव के लिए यूपीसीए ने ‘कोलाज डिजाइन’ नाम की एक अनुभवी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है. यह कंपनी स्टेडियम के कायाकल्प की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है. रिपोर्ट बनते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य इस तरह से किया जाएगा कि स्टेडियम में होने वाले घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैचों पर कोई असर न पड़े.

 बारिश भी नहीं रोकेगी क्रिकेट का रोमांच
हाल ही में ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बारिश के कारण खेल में कई बार रुकावट आई थी. साथ ही फ्लड लाइट्स में भी तकनीकी खराबी आ गई थी. तभी से बीसीसीआई और यूपीसीए ने स्टेडियम को आधुनिक बनाने की योजना बनाई थी. अब जो नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, वह कुछ ही मिनटों में मैदान से पानी निकाल देगा, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के जारी रह सकेगा.

होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया ए का बड़ा मुकाबला
ग्रीनपार्क स्टेडियम में आगामी 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच बड़ी सीरीज खेली जाएगी. इस मुकाबले को लेकर ग्रीनपार्क प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बारिश के बाद पिच की मरम्मत और आउटफील्ड की सफाई का काम तेजी से शुरू किया जाएगा. इस मैच को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है.

homeuttar-pradesh

ग्रीनपार्क स्टेडियम अब दिखेगा नए अवतार में! बारिश भी नहीं रोक पाएगी मैच…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment