Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rakesh Roshan Film: राकेश रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक हैं. हाल ही में उनकी बेटी सुनैना रोशन ने बताया कि कैसे उन्होंने ऋतिक रोशन को लॉन्च करने से पहले बड़ा कर्ज लिया था और इसकी जानकारी बच…और पढ़ें

‘घर, कारें और ऑफिस…’, ऋतिक की खातिर राकेश रोशन ने लिया था बड़ा रिस्क, परिवार को बिना बताए किया था यह काम

साल 2000 में राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन को ‘कहो ना प्यार है’ से किया था लॉन्च.

हाइलाइट्स

  • राकेश रोशन ने ऋतिक की खातिर बड़ा कर्ज लिया था.
  • ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ ब्लॉकबस्टर रही.
  • राकेश रोशन ने घर, गाड़ियां और ऑफिस गिरवी रखे थे.

नई दिल्ली. राकेश रोशन ने कई सालों पहले एक्टिंग से डायरेक्शन में कदम रखा और फिर लगातार सफलता हासिल की. यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन को भी बॉलीवुड का टॉप का स्टार भी बना दिया. उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. हाल ही में राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने बताया कि पिता ने ऋतिक को लॉन्च करने के लिए कितना कुछ दांव पर लगा दिया था.

News18 इंग्लिश को दिए इंटरव्यू में सुनैना रोशन ने फिल्ममेकर पिता राकेश रोशन की जर्नी के दौरान हुई मुश्किलों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘हम बहुत छोटे थे, खासकर जब पापा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक प्रोड्यूसर के रूप में उन्होंने कहो ना प्यार है और खुदगर्ज के दौरान दो बार अपना घर, गाड़ियां और ऑफिस गिरवी रख दिए थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत जोखिम उठाया, लेकिन वह बहुत निडर थे.’

बच्चों को नहीं बताते थे राकेश रोशन
सुनैना ने रोशन ने यह भी बताया कि उनके पिता कभी भी अपना काम घर नहीं लाते थे और बच्चों को इसकी कोई जानकारी नहीं होती थी कि राकेश के जीवन में क्या कुछ चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमने उनके उस पक्ष को कभी नहीं जाना, क्योंकि उन्होंने हमें कभी नहीं दिखाया कि हम क्या झेल रहे हैं. मैं और मेरे भाई दोनों का बचपन बहुत शांतिपूर्ण था.’

लोगों की बातों का नहीं करना पड़ा सामना
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें कभी भी अपने बैकग्राउंड को लेकर लोगों की बातों का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि तब समय बहुत अलग था. भगवान का शुक्र है कि तब सोशल मीडिया नहीं था और पापा ने खुद भी इतना बड़ा नाम नहीं कमाया था.

राकेश रोशन ने गिरवी रख दिया था घर
इससे पहले राकेश रोशन ने फाइनेंशियल स्ट्रगल को लेकर बात की थी. उन्होंने मिड-डे के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘ऋतिक को कभी पता नहीं चला, मैंने उसे कभी नहीं बताया. केवल मेरी पत्नी को इसके बारे में पता था. मैंने कहा कि मैं घर को गिरवी रख रहा हूं. अगर जरूरत पड़ी तो पैसे लूंगा, नहीं तो मैं इसे हैंडल करने की कोशिश करूंगा. लेकिन ऐसा हुआ कि मेरे पास जो फंड थे, उसी में सबकुछ हो गया. अगर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती, तो मुझे कहीं और शिफ्ट होना पड़ता, लेकिन मैंने वो चांस लिया.’

बिना हीरो वाली फिल्म, सिर्फ रात में होती थी शूटिंग, हीरोइन पर खर्चे 100 Cr, हिट मूवी ने झटक लिए थे 49 अवॉर्ड

ब्लॉकबस्टर निकली थी बेटे की डेब्यू फिल्म
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म को बनाने में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. रिलीज के बाद फिल्म ने दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

homeentertainment

ऋतिक की खातिर राकेश ने लिया था बड़ा रिस्क, परिवार को बिना बताए किया था यह काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment