Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Viral Video : सुनीता आहूजा अब सिर्फ गोविंदा की पत्नी नहीं, बल्कि अपने बेबाक और मजेदार अंदाज के लिए भी जानी जा रही हैं. हाल ही में एक इवेंट में जब किसी ने उनसे गोविंदा के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाक में कहा,…और पढ़ें

‘घर का एड्रेस…’, गोविंदा की गैरमौजूदगी पर सुनीता आहूजा का मजेदार जवाब वायरल, यशवर्धन भी रह गए दंग!

सुनीता आहूजा का करारा तंज…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • सुनीता आहूजा का मजेदार जवाब वायरल हुआ.
  • सुनीता ने गोविंदा के तलाक की खबरों को झूठ बताया.
  • यशवर्धन आहूजा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.

नई दिल्ली : बॉलीवुड की चकाचौंध में अक्सर स्टार्स के जीवनसाथी उनकी परछाई बनकर रह जाते हैं, लेकिन सुनीता आहूजा इस नजरिए को तोड़ती नजर आ रही हैं. वो अब सिर्फ गोविंदा की पत्नी के तौर पर नहीं जानी जातीं, बल्कि अपने बेबाक अंदाज, मजाकिया जवाबों के चलते मीडिया और सोशल मीडिया दोनों की पसंद बन चुकी हैं.

हाल ही में सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन के साथ एक पब्लिक इवेंट में शामिल हुईं. दोनों ने मीडिया के सामने खुशी से पोज दिए. तभी एक पैपराजी ने उनसे पूछा, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’ इस सवाल पर सुनीता ने चुप्पी साधने का इशारा करते हुए जुबान पर उंगली रखकर ‘जिप’ करने का इशारा दिया. यशवर्धन पहले इस रिएक्शन से थोड़ा चौंक गए, लेकिन फिर मुस्कुराने लगे. जब पैपराजी ने दोबारा कहा, ‘गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं,’ तो सुनीता ने तुरंत चुटीले अंदाज में कहा, ‘घर का एड्रेस भेज दूं क्या आपको?’ उनका ये जवाब न सिर्फ वायरल हुआ बल्कि लोगों को भी खूब भाया.

तलाक की अफवाहों पर सुनीता की सफाई

बीते कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच तनाव है और वे तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सुनीता ने साफ कहा कि जब तक कोई जानकारी सीधे उनसे या गोविंदा से न आए, तब तक किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न किया जाए.

नेटिजन्स की राय

सुनीता के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अब गोविंदा की पत्नी हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि हर जगह उनके साथ ही जाएं. उनकी अपनी भी जिंदगी है.’ वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, ‘फेमस होने के बाद गोविंदा को पीछे छोड़ दिया.’

हालांकि ज्यादातर लोगों ने सुनीता के आत्मविश्वास और हाजिरजवाबी की तारीफ की और कहा कि वे जिस तरह से खुद को पेश करती हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment