Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Crime News: कहा जाता है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. यह कहावत एकदम सटीक बैठती है कौशांबी के एक परिवार पर. यहां बहू ने पूरे परिवार को आटे में जहर देकर मारने की साजिश रच डाली थी. मगर, आज खुद जेल की सलाखों …और पढ़ें

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां की मालती देवी नाम की एक महिला ने अपने पूरे परिवार को जहर देकर मारने की कोशिश की. वजह- जेठानी से रोजाना की चिक-चिक. इस पूरे मामले की पोल तब खुली जब जेठानी आटा गूंथ रही थी. आटा गूंथने पर तेज दुर्गंध आने लगी. इस पर परिवार को शक हुआ तो उन्होंने मालती से पूछताछ की. मगर, वो टालमटोल करती रही. इस पर पुलिस को फोन किया गया और जब जांच पड़ताल हुई तो घर से सल्फास की शीशी बरामद हुई. आइए जानते हैं पूरा मामला…

कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला है. इसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यहां मलकिया गांव की रहने वाली महिला मालती देवी ने पति से विवाद के चलते अपने ससुरालवालों को जान से मारने की साजिश रच डाली. उसने आटे में जहर मिलाकर पूरे परिवार को एकसाथ खत्म करने की कोशिश की.

भाभी को आटे से आई दुर्गंध, खुल गई साजिश की परतें
20 जुलाई की रात, जब बृजेश की भाभी आटा गूंथ रही थीं तो कमरे में तेज दुर्गंध फैल गई. पूछने पर मालती ने बात टालनी चाही, लेकिन परिवार को शक हुआ और उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो घर से सल्फास की शीशी बरामद हुई. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पूछताछ में मालती ने आटे में जहर मिलाने की बात कबूल कर ली. इसके साथ ही महिला के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली, जिसमें यह खुलासा हुआ कि वह यह साजिश अपने पिता और भाई के कहने पर कर रही थी. कॉल में यह साफ सुना गया कि किस तरह पिता और भाई उसे निर्देश दे रहे थे और वह वैसा ही कर रही थी.

ससुराल वालों की जान लेने की थी तैयारी
बृजेश कुमार ने बताया कि घर में उनकी मां, पिता, दो भाई, उनकी पत्नियां और छोटे बच्चे रहते हैं. अगर जहर मिला आटा सभी ने खा लिया होता तो एक ही परिवार के कई सदस्य मौत का शिकार हो सकते थे. करारी थानाध्यक्ष शिवांक ने बताया कि बृजेश की तहरीर के आधार पर महिला, उसके पिता और भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

homeuttar-pradesh

घर के अंदर खौल रही थी नफरत, आटा बना दिया मौत का जरिया… फिर जो हुआ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment