Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Snake-Repellent-Plant: सहारनपुर क्षेत्र में सांपों का काफी कहर देखने को मिलता है. जंगलों से निकलकर सांप गांव, घरों में घुस जाते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन अब सांपों से डरने की जरूरत नहीं है. बस…और पढ़ें

X

घर के बाहर लगा दें ये पेड़, आसपास भी नहीं फटकेंगे सांप, सहारनपुर के एक्सपर्ट से जानें महत्व

सांप को आपके घर के पास आने से रोकेगा यह पेड़ यहां होंगे उपलब्ध

हाइलाइट्स

  • गरुड़ का पेड़ लगाने से सांप 50 मीटर दूर रहते हैं.
  • सहारनपुर में गरुड़ के पेड़ से सांपों से छुटकारा पाया जा सकता है.
  • गरुड़ के पेड़ की लकड़ी और फल सर्पदंश के जहर को दूर करते हैं.

अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर का कुछ क्षेत्र शिवालिक जंगल से घिरा हुआ है और यहां पर छोटे सांपों से लेकर बड़े अजगर तक घरों में घुस जाते हैं, लेकिन अगर आपके गांव या फिर आपके घरों के पास सांपों के झुंड हैं और आपको सांपों से डर लगता है तो आप अपने घर के पास इस पेड़ को लगा लेंगे तो 50 मीटर तक सांप आपके पास नहीं आएगा. हम बात कर रहे हैं हिंदू धर्म में पूजनीय गरुड़ के पेड़ की. जिसको अगर घर में लगा दिया जाए तो 50 मीटर तक भी सांप उसके दायरे में नहीं आता है.

सहारनपुर के रहने वाले राजेंद्र अटल ने सांपों से परेशान होने के बाद अपने प्राकृतिक कुंज में बाहर से मंगाकर गरुड़ के कुछ पेड़ों को लगवाया है और जब से उन पेड़ों को लगाया गया है, तब से उनके प्राकृतिक कुंज में एक भी सांप नजर नहीं आया, जो कि एक जीता जागता उदाहरण भी है. यानी कि गरुड़ का पेड़ सांपों के लिए काल है. इसलिए गरुड़ के पेड़ को देखकर सांप 50 मीटर दूर से ही वापस लौट जाता है. अब आपको गरुड़ के पेड़ सहारनपुर में भी उपलब्ध हो पाएंगे. आप इनको अपने घरों में लगाकर सांपों से छुटकारा पा सकते हैं.

सांपों के लिए  है काल है गरुड़ का पेड़ 

प्राकृतिक कुंज से आचार्य राजेंद्र अटल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि जहां पर सांप ज्यादा हो और या फिर आपको सांपों से डर लगता है और सांपों की वजह से आप अपने घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं तो अपने घर के पौधों के बीच में आप एक पौधा गरुड़ जिसका नाम है, उसको लगा दीजिए और आपके घर के आसपास 50 मीटर दूर तक आपको कोई सांप नजर नहीं आएगा. गरुड़ के पेड़ को हिंदू धर्म में काफी  पूज्यनीय माना जाता है और इसका एक विशाल वृक्ष बन जाता है. राजेंद्र अटल बताते हैं कि उनके क्षेत्र में काफी संख्या में सांप रहते हैं. उन सांपों से बचने के लिए उन्होंने बाहर से गरुड़ के पेड़ मंगवाए और उनको  चारों ओर लगा दिया. गरुड़ के पेड़ लगे के बाद से उनको एक भी सांप नजर नहीं आया. जबकि गरुड़ के पेड़ का आयुर्वेद में भी काफी बड़ा महत्व है. साथ ही गरुड़ के पेड़ की लकड़ी और फल सर्पदंश के जहर को दूर करने में मदद करते हैं.

homelifestyle

घर के बाहर लगा दें ये पेड़, आसपास भी नहीं फटकेंगे सांप, एक्सपर्ट से जानें महत्व

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment