[ad_1]
Last Updated:
Business Idea: आज हम आपको कम लागत से शुरू होने वाले एक बिजनेस के बारे में बताएंगे. जो बेहद मुनाफे का है. इस बिजनेस से सर्दियों में लाखों की इनकम कर सकते हैं. लोग भुने आलू को बड़े ही आनंद के साथ खाते हैं. वही यह आलू अच्छी कीमत पर बिकता है.

अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सर्दियों में भुने आलू का बिजनेस अच्छा चलता है. बेहद कम पैसों से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.इसमें लागत कम और मुनाफा अधिक होता है.

भुने आलू का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक आग की भट्टी तैयार करनी होगी.इसमें बालू डालकर आलुओं को अच्छे से भुनना होगा और इसके साथ ही लोगों को खाने के लिए हरी चटनी भी तैयार करनी होगी.

भुने हुए आलुओं का बिजनेस सर्दियों के सीजन में खूब चलता है.सड़क किनारे कहीं पर भी इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.लोग भुने हुए आलू को बड़े ही आनंद के साथ आते हैं.

भुने हुए आलुओं को खाने के लिए इनका छिलका उतार दिया जाता है और इन्हें हरे धनिए से तैयार चटनी के साथ खाया जाता है.वहीं इसके साथ ही घर के पिसे हुए मसाले भी मिलाए जाते हैं.जिससे इनका स्वाद भी दोगुना हो जाता है.

अगर आप इस भुने आलू का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपको 10 रुपए से 15 रुपए प्रति किलो आसानी से मिल जाता है.जिसे आप भूनकर ₹80 प्रति किलो तक बेच सकते हैं और इस बिजनेस से सीजन में लाखों रुपए की इनकम भी कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link