[ad_1]
Handmade Diwali decorations without spending money: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और घर-घर में दिवाली (Diwali 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी साफ-सफाई और सजावट की तैयारी में जुटे हैं. हर साल हम अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए नए-नए डेकोरेशन आइटम्स खरीदते हैं, जो जेब पर भारी भी पड़ता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि बिना ज्यादा खर्च किए भी आप अपने घर को सजा सकते हैं? जी हां, आप अपने घर में पड़ी कुछ पुरानी और बेकार चीजों से शानदार सजावट कर सकते हैं. इनकी मदद से आपका घर दिवाली पर बिल्कुल नया और आकर्षक लगेगा, साथ ही, आपका बजट भी कंट्रोल में रहेगा. आइए जानते हैं पुरानी बोतलें, कुरियर बॉक्स, पुराने मिरर और कपड़ों से अपना घर किस तरह सजाएं.
मुफ्त की चीजों से इस तरह करें दिवाली डेकोरेशन–
खाली बोतलों से बनाएं खूबसूरत लैंप- घर में पड़ी पुरानी कांच की या प्लास्टिक की बोतलों से आप खूबसूरत रंग बिरंगे लैंप बना सकते हैं. इन्हें आप हैंग भी कर सकते हैं और स्टैंड पर रख भी सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले बोतल को अच्छे से साफ कर लें और फिर उसमें लड़ी वाले छोटे लाइट्स डालें. आप चाहें तो इन बोतलों पर पेंट या ग्लिटर भी चिपका सकते हैं. इन्हें अपने घर के कोने में या बालकनी में सजाएं, जिससे दिवाली की रात आपका घर रोशनी से जगमगा उठे.
कुरियर बॉक्स से बनाएं वॉल आर्ट– ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से इन दिनों घर घर में छोटे-बड़े कुरियर बॉक्स जमा हो जाते हैं. आप इन्हें फेंकने के बजाय इनसे खूबसूरत क्रिएटिव डेकोरेटिव्स बना सकते हैं. इन बॉक्स को तरह तरह के शेप में काटकर आप इन पर रंगीन कागज या फैब्रिक चिपकाएं और इन पर सजावट की चीजें चिपका दें. आप इन्हें अपनी दीवारों पर सजाएं. आप चाहें तो इन बॉक्स में छोटे-छोटे शोपीस या दीये भी रखकर सजा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:फेवरेट सिल्क साड़ी पर लग गया गहरा दाग? धोते वक्त रखें 8 बातों का ख्याल, फिर से बनेगी नई जैसी सॉफ्ट-शाइनी
मिरर से बनाएं स्टाइलिश डेकोरेशन पीस- अगर आपके घर में पुराना या टूटे हुए मिरर पड़े हैं, तो उन्हें भी आप सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मिरर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक फ्रेम या फोटो फ्रेम की तरह तैयार करें. आप चाहें तो इसे किसी पुराने लकड़ी के बोर्ड पर चिपका कर खूबसूरत मोज़ाइक डिजाइन बना सकते हैं. फ्रेम लगे और खूबसूरत रंगों से सजे इन मिरर को आप अपने लिविंग रूम या एंट्री वे पर टांग दें.
पुराने कपड़ों से बनाएं कैंडल होल्डर और कुशन कवर– पुराने कपड़े जैसे साड़ी, दुपट्टा या टी-शर्ट आदि का इस्तेमाल कर आप अनोखे कैंडल होल्डर बना सकते हैं. इसके लिए आप किसी छोटे कटोरे या गिलास को पुराने कपड़े से लपेटें और कैंडल होल्डर तैयार करें. इसके अलावा, आप इन कपड़ों से खूबसूरत कुशन कवर भी बना सकते हैं. ये आपके घर के सोफे या बेड को दिवाली के मौके पर नया लुक देंगे.
इस तरह आप दिवाली पर घर सजाने के लिए बिना महंगे सजावटी सामान खरीदे भी घर में पड़ी बेकार चीजों की मदद से अपने घर को दीवाली के मौके पर सजा सकते हैं.
Tags: Diwali Celebration, Diwali festival, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:01 IST
[ad_2]
Source link