[ad_1]
How to make long-lasting Diwali wicks at home: दिवाली (Diwali) के त्योहार पर घर को सजाने के लिए कई दियों की जरूरत पड़ती है. इसके लिए हम बाजार से बाती ले आते हैं, लेकिन ये अच्छी क्वालिटी के नहीं होते. ये अधिक देर तक जलते नहीं और पूरा जले बिना ही बुझ भी जाते हैं. लेकिन अगर आप घर पर खुद बाती बनाएं और इसे जलाएं तो कई घंटों तक दिया जलता रहता है. इन्हें बनाना आसान है और बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप घर पर पड़े रूई की मदद से बेहतरीन और इंस्टेंट दीया बाती किस तरह बना सकते हैं. घर पर बनाई गई इन बत्तियों से न सिर्फ दीए घंटों (long-lasting cotton wicks) तक जलेंगे, बल्कि यह तरीका किफायती भी है. आइए जानते हैं डीआईवाई दिया बाती (diy cotton wick ) बनाने का तरीका.
इंस्टेंट बाती बनाने का तरीका–
-इसे बनाने के लिए आपको झाड़ू की सींक और एक लकड़ी की पटरी चाहिए. आप कॉटन की रूई को खुरदुरी लकड़ी पर रखें और इस पर सींक रखकर रगड़ें. लंबी बाती बनकर तैयार है. इस तरह मिनटों में आप कई बाती बना लेंगे.
-अगर आपके पास लकड़ी की पटरी नहीं है तो आप हथेली की मदद से भी बाती बना सकते हैं. इसके लिए रूई को लंबा आकार दें और दोनों हथेली के बीच हल्का सा तेल लगाएं और बाती को हथेली से एक दिशा में मसलते जाएं. बाती बन जाएगी. इसे आप दिये में रखें और तेल डालें.
-घी की गोल बाती बनानी है तो आप एक कटोरी में घी लें और साथ में रूई रखें. अब रूई से छोटे छोटे बॉल बनाएं और एक तरफ बाती का आकार दे दें. अब इसे घी में डुबोएं और प्लेट में रखकर फ्रिजर में रख दें. जम जाए तो एक डिब्बे में रख दें. घी बाती तैयार है.
Tags: Diwali, Diwali Celebration, Tips and Tricks, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 18:48 IST
[ad_2]
Source link