[ad_1]
Last Updated:
बालों के झड़ने से परेशान हैं? घरेलू उपाय अपनाएं. मेथी, आंवला, करी पत्ता और एलोवेरा से बनी “हरी टैबलेट” बालों की जड़ों को मजबूत करती है और नए बाल उगाने में मदद करती है.

इस टैबलेट को बनाने के लिए आपको चाहिए मेथी दाना, आंवला पाउडर, करी पत्ते और एलोवेरा जेल.
हाइलाइट्स
- मेथी, आंवला, करी पत्ता और एलोवेरा से बनी हरी टैबलेट बालों के लिए फायदेमंद.
- रोजाना सुबह खाली पेट एक टैबलेट गुनगुने पानी के साथ लें.
- 15-20 दिन में बालों की जड़ें मजबूत होंगी और नए बाल उगेंगे.
अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं और हर तरह के महंगे शैंपू या तेल ट्राय करने के बाद भी फायदा नहीं मिला, तो अब समय है कुछ घरेलू और नेचुरल उपाय अपनाने का. आज हम आपको एक ऐसी “हरी टैबलेट” बनाने का तरीका बताएंगे जो बालों की जड़ों को मजबूती देती है, नए बाल उगाने में मदद करती है और बालों की लंबाई भी तेजी से बढ़ाती है. इस टैबलेट को बनाना बेहद आसान है और इसके सभी इंग्रीडिएंट्स आपको घर में या किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे.
इस टैबलेट को बनाने के लिए आपको चाहिए मेथी दाना, आंवला पाउडर, करी पत्ते और एलोवेरा जेल. सबसे पहले करी पत्तों को धोकर धूप में सूखा लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर बना लें. अब एक कटोरी में 1 चम्मच मेथी पाउडर, 1 चम्मच आंवला पाउडर, 1 चम्मच करी पत्ता पाउडर और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना लें और छोटी-छोटी गोलियां यानी टैबलेट्स बना लें. इन टैबलेट्स को धूप में 2-3 दिन सूखने दें और फिर एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें.
अब बात करते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करें. रोजाना सुबह खाली पेट एक टैबलेट गुनगुने पानी के साथ लें. साथ ही अगर आप चाहें तो इस टैबलेट को रात में बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से मसाज कर के भी लगा सकते हैं. इसमें मौजूद मेथी बालों की ग्रोथ को स्टिमुलेट करती है, आंवला पाउडर बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है और एलोवेरा बालों को डीप कंडीशन करता है. वहीं करी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देता है और नए बाल उगाने में मदद करता है.
लगातार 15 से 20 दिन तक इसका सेवन करने और बालों पर लगाने से आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा. बालों की जड़ें मजबूत होंगी, झड़ना कम होगा और जो बाल रुक गए थे, वो भी दोबारा उगने लगेंगे. खास बात यह है कि इस हरी टैबलेट में किसी तरह का केमिकल नहीं होता, इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है. जब इससे फर्क दिखेगा तो आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इसे देखकर हैरान रह जाएंगे.
[ad_2]
Source link