Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Premanand Maharaj News: मथुरा-वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज हर रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते हैं. उनके दर्शन पाने के लिए भक्तों भीड़ लगी रहती है. यहां तक कि उनके सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन के ज्ञान …और पढ़ें

‘घर से निकलने से पहले…’ प्रेमानंद महाराज ने बताया चमत्कारी मंत्र, पढ़ते ही हो जाएगा जीवन में चमत्कार

प्रेमानंद महाराज.

हाइलाइट्स

  • सिर्फ 5 मंत्र से जीवन में आ जाएगा चमत्कार. 
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ संत का वीडियो.

मथुराः मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. देश के जाने माने लोग तक महाराज के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचते हैं. वहीं रात के वक्त जब प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते हैं, तो भक्तों की भारी भीड़ लगी दिखाई देती है. आजकल संत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत सहज तरीके से उत्तर देते हैं. अब उन्होंने बताया कि जीवन में कैसे बदलाव आ सकता है. कैसे सिर्फ 5 मंत्र से जीवन में चमत्कार आ जाएगा. कभी भी अमंगल नहीं होगा. उनका चमत्कारी मंत्र देते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

ये दिए पांच मंत्र

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारी पांच बातें हमेशा के लिए याद कर लो. इससे आप सदैव सुखी रहोगे. सबसे पहले सुबह ठाकुर जी के चरण छुओ. उनके पैर का जल पिओ. कभी अकाल मृत्यु नहीं होगी. समस्त रोगों को नष्ट करने का चरणामृत में सामर्थ है. दूसरा मियम जब भी घर से निकलो कम से कम 11 बार कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने का मंत्र जाप करो. अंगुली पर गिनो कि 11 बार किया या नहीं. कभी आपके साथ बुरा नहीं होगा. कभी आपके साथ दुर्घटना नहीं होगी. आप अगर दुर्घटना में फंस भी जाएंगे तो आप सुरक्षित बाहर निकल आएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि तीसरी बात पूरे दिन में कभी भी 20-30 मिनट अपने घर में संकीर्तन करो. जितना आनंद में डूबकर आप भजन कीर्तन करेंगे. उतना ही आपको अच्छा महसूस होगा. वहीं चौथी बात 11 दंडवत रोज नियम ले लो. उन्होंने कहा कि जिसके घर पर ठाकुर जी विराजमान हैं, जो शख्स कृष्ण को प्रणाम करता है. उसका पुनर्जन्म नहीं होता है. ये हमारी बातें हमेशा के लिए याद कर लो.

पांचवीं बात वृंदावन की रज ले जाओ अपने साथ. रोजाना जरा सी रज माथे पर और अपने बालों के बीच में लगा देना. फिर आप अपने जीवन को देख लेना कितना मंगल में होता है. कितने ही आपको पॉज़िटिव विचार आते हैं. कितना आप दुख-संकट से निवृत्त हो जाओगे. आप मान लो मेरी बात. उन्होंने कहा कि लोग किसी के आशीर्वाद पर भरोसा करते हैं. हम कह रहे हैं आशीर्वाद का आशीर्वाद ये पांच बातें मान लो हमारी जीवन सुखमय हो जाएगा.

homeuttar-pradesh

‘घर से निकलने से पहले…’ प्रेमानंद महाराज ने बताया जीवन का चमत्कारी मंत्र

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment