[ad_1]
Last Updated:
Diabetes and Knee Surgery: नई स्टडी में पता चला है कि डायबिटीज के मरीजों को घुटने की सर्जरी कराने से पहले ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना चाहिए. डायबिटीज सर्जरी के बाद इंफेक्शन और खून के थक्के जमने का रिस्क बढ़ा सक…और पढ़ें

डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर कंट्रोल करके पोस्ट सर्जरी रिस्क कम कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- डायबिटीज मरीजों में घुटने की सर्जरी के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
- इंसुलिन लेने वाले मरीजों को सर्जरी को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
- बेहतर ब्लड शुगर कंट्रोल और रिस्क मैनेजमेंट से सर्जरी का रिस्क कम हो सकता है.
इस स्टडी में पाया गया कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों में घुटने की सर्जरी के बाद जॉइंट्स में पेरीप्रोस्थेटिक जॉइंट इन्फेक्शन का खतरा 43 प्रतिशत अधिक होता है. इसके अलावा डीप वेन थ्रोम्बोसिस या डीवीटी यानी खून के थक्के जमने का रिस्क भी 45 प्रतिशत ज्यादा होता है. डीवीटी से फेफड़ों की धमनियों में रुकावट यानी पल्मोनरी एम्बोलिज्म हो सकती है, जो मौत का कारण भी बन सकती है. डायबिटीज के मरीजों में अस्पताल में दोबारा भर्ती होने की दर भी 28 प्रतिशत अधिक पाई गई. खासतौर से इंसुलिन लेने वाले डायबिटीज मरीजों में सर्जरी के दौरान और बाद में 60 प्रतिशत ज्यादा मुश्किलें देखी गईं.
नई दिल्ली के वर्धमान मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के शोधकर्ताओं ने यह स्टडी की है. इसमें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल और फोर्टिस सी-डॉक अस्पताल के एक्सपर्ट भी शामिल थे. रिसर्च में शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि भविष्य में और गहन अध्ययन किए जाएं ताकि ब्लड शुगर नियंत्रण के लिए मानक दिशानिर्देश बनाए जा सकें और डायबिटीज के मरीजों में सर्जरी के रिस्क को कम करने के लिए बेहतर रणनीतियां विकसित की जा सकें. इससे मरीजों को सर्जरी से पहले बेहतर तैयारी और देखभाल मिल सकेगी, जिससे मुश्किलों को भी कम किया जा सकेगा.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link