Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Chandauli News: चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में भारी वर्षा और कई बाधों से हजारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है.

चंदौली के चकिया‑मुगलसराय मार्ग पर 3 दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू, जानें वजहरूट डायवर्जन 

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में भारी वर्षा और कई बाधों से हजारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. यह योजना 4 अक्टूबर 2025 से अगले 3 दिनों तक लागू रहेगी.

अब इस मार्ग का नहीं करेंगे उपयोग 
दरअसल, गोधना चौराहा से बबुरी होते हुए चकिया की ओर जाने वाले सभी वाहन जैसे- भारी वाहन, मालवाहक वाहन, चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन अब इस मार्ग का उपयोग नहीं करेंगे. चकिया की तरफ से आने वाले वाहनों को गौडिहार चौराहा से होकर जिवनाथपुर, पटनवां और टेंगरा मोड़ होते हुए जनपद वाराणसी और मुगलसराय की दिशा में जाने के लिए निर्देशित किया गया है.

रूट डायवर्जन से होगा यातायात प्रभावित 
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्देशित रूट का पालन करें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करें. अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि में सड़क सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. इस रूट डायवर्जन से क्षेत्रीय यातायात प्रभावित होगा, लेकिन प्रशासन ने कहा कि यह कदम बाढ़ की संभावना और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

चंदौली के चकिया‑मुगलसराय मार्ग पर 3 दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू, जानें वजह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment