[ad_1]
Last Updated:
Chatori Gali: चटोरी गली लखनऊ की प्रसिद्ध जगह है, जहां वेज और नॉनवेज दोनों आइटम्स मिलते हैं. लकी सोया चॉप यहां का मशहूर आइटम है. रविवार को यहां भारी भीड़ होती है.

lucknow chatori gali
हाइलाइट्स
- चटोरी गली लखनऊ की प्रसिद्ध जगह है.
- रविवार को चटोरी गली में भारी भीड़ होती है.
- लकी सोया चॉप चटोरी गली का मशहूर आइटम है.
Lucknow Chatori Gali: चटोरी गली लखनऊ की बहुत प्रसिद्ध और खाने की बेहतरीन जगह है. यहां आपको वेज और नॉनवेज दोनों तरह के आइटम्स मिल जाएंगे. चटोरी गली का स्वाद ऐसा है कि जो भी एक बार यहां के आइटम्स का मजा लेता है, वह दोबारा यहां जरूर आता है. यह जगह लखनऊ के 1090 चौराहे पर स्थित है और अपने नाम की तरह ही चटपटी है. यहां आपको सभी चीजें एक ही जगह पर खाने-पीने को मिल जाएंगी. चटोरी गली में लाइन से चटपटे आइटम्स के ठेले लगते हैं और लोग यहां आकर इनका लुत्फ उठाते हैं. यहां का पूरा माहौल यहां के जायके से महकता रहता है. वैसे तो सप्ताह के सातों दिन चटोरी गली में भीड़ होती है, लेकिन रविवार के दिन यहां लोगों का मेला लगता है या यूं कहें भारी भीड़ होती है. लोग अपने परिवार के साथ यहां खाने-पीने पहुंचते हैं.
लकी सोया चॉप है बहुत प्रसिद्ध
चटोरी गली में आपको हर तरह के खाने-पीने की चीजें मिलेंगी, चाहे वह वेज हो या नॉनवेज. यहां के सभी आइटम्स बेहद लाजवाब हैं. चटोरी गली में लकी सोया चाप बहुत मशहूर है. ऐसा सोया चॉप आपको पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलेगा.
क्या कहते हैं खाने- पीने वाले लोग
चटोरी गली में सोया चॉप खा रहे अनुज सोनी बताते हैं कि उन्हें यहां का सोया चॉप बहुत पसंद है. अनुज सुल्तानपुर के रहने वाले हैं, लेकिन जब भी यहां आते हैं तो लकी सोया चॉप कॉर्नर पर जरूर आते हैं. अनुज कहते हैं कि उन्हें सोया चॉप का ऐसा स्वाद कहीं और नहीं मिलता. वह अक्सर दोस्तों के साथ यहां सोया चॉप खाने आते हैं.
[ad_2]
Source link