Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Fruit Facial For Summer : गर्मियों का मौसम आते है हमारी त्वचा काफी डल हो जाती है. समय-समय पर पानी का सेवन ना करें तो फेस पर इसका असर साफ दिखने लगता है. इस समस्या से छुटकारा पाने का बहुत ही आसान उपाय है फ्रूट फे…और पढ़ें

चमकती-दमकती स्किन का है इंतजार? गर्मियों में करें ये खास फेशियल, स्पॉटलेस चेहरे पर ग्लो ऐसा कि सब पूछें क्या लगाती हो!

गर्मी में फायदेमंद है ये फेशियल

हाइलाइट्स

  • गर्मियों में फ्रूट फेशियल से त्वचा को ताजगी मिलती है.
  • फ्रूट फेशियल से टैनिंग और पिम्पल्स की समस्या दूर होती है.
  • फलों में मौजूद विटामिन-सी से चेहरे की चमक बढ़ती है.

Fruit Facial For Summer : गर्मियों के मौसम में तेज धूप और शुष्क वातावरण के कारण बहुत से लोगों को त्वचा से संबंधित कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे स्किन टैनिंग, रैशेज, झुर्रियां आदि. इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए फ्रूट फेशियल आपकी काफी मदद कर सकता है. फ्रूट में कई तरह के जरूरी न्यूट्रिशन होते हैं जो हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. तो आप फ्रूट फेशियल की मदद से गर्मियों में अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं. इसके अलावा अपनी स्किन पर अच्छा खासा ग्लो भी ला सकते हैं. आज हम आपको फ्रूट फेशियल से होने वाले कुछ फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.

-टैनिंग हटाने में मददगार
गर्मियों के मौसम में किसी न किसी वजह से हमें घर से बाहर जाना ही पड़ता है. ऐसे में तेज धूप के कारण टैनिंग की समस्या होना बहुत आम बात है. ऐसे में फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अन्य कई तरह के पोषक तत्व टैनिंग को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – टैनिंग ने बिगाड़ दी है रंगत? झुर्रियों से भी हो गए हैं परेशान? चेहरे पर लगाएं ये खास फेस पैक, इसके 5 फायदे आपको चौंका देंगे!

-चेहरे पर बढ़ाए चमक
फ्रूट फेशियल से आप अपने चेहरे से धूल और गंदगी को हटा सकते हैं. साथ ही इससे आपके चेहरे की चमक भी बढ़ती है. फलों में मौजूद विटामिन-सी स्किन में ताजगी और चमक बढ़ाते हैं. साथ ही यह एंटी पिगमेंटेशन का भी काम करता है.

– ताजगी का दिलाए अहसास
फ्रूट फेशियल से चेहरे पर तो ताजगी आती ही है साथ ही यह आपको पूरे शरीर में भी ताजगी का अहसास कराता है. गर्मियों में तेज धूप के चलते जब हमारी त्वचा डल और मुरझाई हुई लगने लगती है, तब यह फ्रूट फेशियल आपको ताजगी देता है.

यह भी पढ़ें – रिटायरमेंट के बाद घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग, 4 बेस्ट जगह आपको देगी सुकून, पॉकेट फ्रेंडली होगा आपका सफर

-पिम्पल्स की समस्या से दिलाए मुक्ति
आज के दौर में लगभग हर युवा पिंपल की समस्या से परेशान हैं. यह समस्या असंतुलित खाना खाने और शरीर की तेलीय त्वचा के कारण होती है. ऐसे में संतरा, बादाम, तरबूज, पालक और अंजीर का पेस्ट बना कर आप फेशियल कर सकते है. स्किन पर असर नजर आएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

homelifestyle

चमकती-दमकती स्किन का है इंतजार? गर्मियों में करें ये खास फेशियल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment