[ad_1]
Last Updated:
Bhagalpur silk: भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है, जहां के कपड़े गर्मी में राहत देते हैं. बुनकर हेमंत कुमार के अनुसार, कॉटन सल्ब और कतान सिल्क जैसे कपड़े चलते फिरते एसी का काम करते हैं.

साड़ी
भागलपुर. भागलपुर कपड़े के लिए जाना जाता है. यहां के कपड़े की विदेश तक डिमांड होती है. ऐसे में भागलपुर को सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है. लेकिन यहां सिल्क के साथ-साथ अन्य कई तरह के कपड़े तैयार किए जाते हैं. अभी गर्मी का समय चल रहा है ऐसे में लोग वैसे कपड़े को पहनना पसंद करते हैं जो गर्मी से राहत दे. ऐसे में भागलपूर के बने कई ऐसे कपड़े हैं जो एसी का काम करते हैं. यानी पहनने के बाद काफी ठंडक का एहसास दिलाते हैं.
वैसे तो भागलपुर के बने कपड़े की अपनी अलग खासियत है. लेकिन बुनकर बताते हैं कि यहां का कुछ कपड़ा चलता फिरता एसी है. बुनकर हेमंत कुमार बताते हैं कि यहां का कॉटन सल्ब कॉटन स्टेपल, स्टेपल स्टेपलिश, कतान सिल्क समेत कई तरह के कपड़े हैं जिसको चलता फिरता एसी कहा जाता है. बुनकर हेमंत कुमार बताते हैं कि दरअसल, ये कपड़ा पसीना को तुरंत सोख लेता है. जैसे ही थोड़ी सा हवा लगेगी एसी जैसी ठंडक का एहसास होगा. इतना ही नहीं अगर आप इस कपड़े को पहनते हैं तो शरीर बिल्कुल ही हल्का लगेगा. इससे स्किन डिजीज का खतरा कम होता है. सॉफ्ट होने की वजह से ये कपड़ा लोग पहनना अधिक पसन्द करते हैं.
काफी सस्ते में हो जाता है उपलब्ध
भागलपुर में बने इस कपड़े की बात करें तो काफी कम कीमत पर उपलब्ध हो जाता है. 200 रुपये मीटर से प्रारंभ होकर 400 से 500 रुपए तक जाता है. इसकी डिमांड विदेशों में भी खूब होती है. खासकर गर्मी पड़ने वाले देश मे इसकी डिमांड अधिक होती है. कपड़ा काफी सॉफ्ट होता है. अभी हाल में यह कपड़ा श्रीलंका भी गया है. आप इस कपड़े को जिस डिजाइन में तैयार कराएंगे वह अच्छा ही लुक देगा.
[ad_2]
Source link