Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

क्रिकेटर निकोलस को एयरपोर्ट पर 9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा गया. वेस्टइंडीज में जन्मे इस विस्फोटक बल्लेबाज को पिछले साल जुलाई में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कनाडा का कप्तान बनाया गया था. निकोलस की मुश्किलें बढ़ स…और पढ़ें

चलते आईपीएल के बीच निकोलस अपने ही देश में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, बढ़ी मुश्किलें

निकोलस को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

हाइलाइट्स

  • निकोलस को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया
  • 26 साल के निकोलस 9 किलो प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़े गए
  • निकोलस बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर हैं

नई दिल्ली. बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस कर्टन को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस के पास एयरपोर्ट पर सामान के साथ 9 किलो ड्रग्स बरामद किया गया. उन्हें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बैटिंग ऑलराउंडर को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. निकोलस 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस ले जा रहे थे. जिसे गांजा या मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है.

निकोलस कर्टन (Nicholas Kirton) के पास जो प्रतिबंधित पदार्थ (कैनबिस) मिला है वो लगभग 57 ग्राम तक रखना अपराध की कैटेगरी में नहीं रखा आता है लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से ले जाने की अनुमति नहीं है. अगर कोई और शख्स इसे ज्यादा मात्रा में रखता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि निकोलस के पास लिमिट से लगभग 160 गुना अधिक मात्रा में ड्रग था, जिसके कारण उन्‍हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया.

बेटी से नहीं मिलने आए मोहम्मद शमी, भड़क उठीं एक्स वाइफ हसीन जहां, बोलीं- घटिया…

निकोलस कर्टन कौन हैं ?
निकोलस किर्टन का जन्‍म 6 मई 1998 में बारबाडोस में हुआ था. वह विंडीज के लिए अंडर 17 और अंडर 19 स्‍तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि वह वेस्‍टइंडीज के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. निकोलस की मां कनाडा से थीं, जिसकी वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध थे. उन्होंने कनाडा के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेला और फरवरी 2018 में ओमान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा.

निकोलस कर्टन पिछले साल कनाडा के कप्तान बने
जुलाई 2024 में निकोलस कर्टन को सभी फॉर्मेट में कनाडा का कप्तान बनाया गया. निकोलस ने कनाडा के लिए 21 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 514 और टी20 में 627 रन बनाए. कनाडा को 18 अप्रैल से बहामास, बरमूडा, यूएसए और केमैन आइलैंड्स के साथ नॉर्थ अमेरिका कप में खेलना था. लेकिन निकोलस की गिरफ्तारी से उनके खेलने की संभावना बेहद कम है. कर्टन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में तीन मैच जमैका तलावाहास की ओर से खेल चुके हैं.

homecricket

चलते आईपीएल के बीच निकोलस अपने ही देश में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment