Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Crime News: ‘चाहत’ के चक्‍कर में कुरुक्षेत्र के नौजवान ने लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए. इस नौजवान की चाहत पूरी होती, इससे पहले स्‍पेन में उसे तगड़ा झटका लग गया. इस झटके बाद बावजूद यह नौजवान अपनी जिद पर अडा रहा और पनामा तक पहुंचने में कामयाब हो गया. लेकिन, पनामा पहुंचने के बाद इस नौजवान के साथ ऐसा कांड हुआ, जिसने उसकी चाहत पर न केवल पानी फेर दिया, बल्कि उसे सलाखों के पीछे भेज दिया.

पूछताछ के दौरान, इस युवक की पहचान जगाधरी (हरियाणा) मूल के गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई. गुरविंदर सिंह से पूछताछ में पता चला कि उसकी चाहत को पंख अवतार सिंह नामक एक एजेंट ने लगाए थे. इसके एवज में उसने गुरविंदर से 25 लाख रुपए लिए थे. गुरविंदर के कबूलनामे के आधार पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अवतार सिंह की तलाश शुरू की.

मास्‍टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए बनी स्‍पेशल टीम
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी अवतार सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ आईजीआई एयरपोर्ट सुनील गोयल के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया. एक लंबी कवायद के बाद एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने आरोपी अवतार सिंह को कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के इस्माइलाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी अवतार सिंह ने बताया कि उसने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है.

वह अपने एक दोस्त राजकुमार के जरिए कुछ एजेंटों के संपर्क में आया था. ये सभी एजेंट लोगों को विदेश भेजने और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे. रुपयों के लालच में आकर उसने भी इन एजेंट के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया. गुरविंदर सिंह को लेकर आरोपी अवतार सिंह ने खुलासा किया कि अक्टूबर 2023 में गुरविंदर ने उससे संपर्क किया था और अमेरिका जाने की इच्‍छा जाहिर की थी.

किसी दूसरे के पासपोर्ट पर की इन देशों की यात्रा
उसने गुरविंदर को भरोसा दिलाया था कि 25 लाख रुपये के एवज में वह नकेवल वीजा सहित सभी दस्‍तावेंजों की व्‍यवस्‍था कर देगा, बल्कि उसे पनामा तक पहुंचा देगा. इसके बाद, उसने गुरविंदर को कतर और फ्रांस के रास्‍ते स्‍पेन पहुंचाया. स्‍पेन में गुरविंदर का पासपोर्ट खो जाने के बाद उसने विक्रमजीत मुल्तानी के नाम से जारी पासपोर्ट की व्‍यवस्‍था की. इसी पासपोर्ट पर गुरविंदर ने ब्राजील और कंबोडिया यात्रा भी की.

कंबोडिया के बाद गुरविंदर पनामा पहुंचा. पनामा में गुरविंदर का भेज खुल गया और उसे स्‍थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, गुरविंदर को पनामा से वापस दिल्‍ली भेज दिया गया. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, अवतार सिंह की कअन्य एजेंटों की संलिप्तता का पता लगाने और आरोपी के बैंक खातों की जांच फिलहाज जारी है.

Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment