[ad_1]
चित्रकूट: चित्रकूट जिले का सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आंखों के इलाज के लिए फेमस है. यह काफी लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है. यहां रोज काफी ज्यादा लोग अपनी आंखों का इलाज कराने आते हैं, लेकिन मरीजों के परिजनों को भोजन को लेकर खासी दिक्कत थी.
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ने लोगों की इस समस्या को समझा और इसका समाधान किया. अब अस्पताल परिसर में एक विशेष भोजनालय की व्यवस्था की गई है जहां मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक और ताजे भोजन की सुविधा दी जाती है. यह भोजनालय अब एक अहम सेवा के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसका लाभ हर रोज हजारों लोग उठाते हैं.
5 रुपये में भरपेट भोजन
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों को 5 रुपये में दाल, चावल, रोटी, सब्जी, मीठा और आचार जैसी पौष्टिक सामग्री दी जाती है. यह सेवा लगभग तीन साल पहले छोटे स्तर पर शुरू की गई थी, लेकिन आज यह इतनी सफल हो चुकी है कि रोजाना एक हजार से भी अधिक लोग इसका लाभ ले रहे हैं.
10 दिन में शुरू हुई थी यह अनूठी सेवा
सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस भोजनालय की शुरुआत 3 साल पहले हुई थी. वे और डॉक्टर साहब इस विषय पर विचार कर रहे थे कि मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को कम पैसे में अच्छा भोजन क्यों न दिया जाए. इस विचार के तुरंत बाद उन्होंने इसे अमल में लाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा हमने 10 दिनों के भीतर इस सेवा की शुरुआत कर दी. आज यह सेवा न केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों के लिए भी राहत का कारण बन चुकी है और मरीजों को निशुल्क भोजन पहले से ही मिलता था.
गुरुदेव को अर्पित किया जाता है भोजन
ऊषा जैन ने आगे बताया कि हर दिन भोजन तैयार होने के बाद सबसे पहले पूज्य गुरुदेव को भोग अर्पित किया जाता है. इसके बाद उस प्रसाद को मरीजों और उनके परिजनों को दिया जाता है. उनका कहना है कि यह सेवा सिर्फ एक भोजन वितरण नहीं है. बल्कि, एक आशीर्वाद है जो हर व्यक्ति को सच्चे हृदय से मिलता है. भोजन करने वाले लोगों का कहना है कि 5 रुपये में इतने अच्छे और पौष्टिक भोजन का मिलना एक तरह का वरदान है. यहां आने वाले मरीजों के परिजनों का कहना है कि यहां की भोजन व्यवस्था उनके लिए बड़ी सहूलियत है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:01 IST
[ad_2]
Source link