Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

चित्रकूट पहुंचते ही श्रद्धालुओं का इनसे होगा सामना, रेलवे ने महाकुंभ के लिए की अद्भुत तैयारी

चित्रकूट. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो चुका है. इस दौरान चित्रकूट धाम आने वाले भक्तों के लिए रेल प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है. धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्थल चित्रकूट आने वाले यात्रियों को ट्रेन से उतरते ही एक अद्भुत लोक का अनुभव मिलेगा. यहां कर्वी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत रामायण काल के चित्रों और प्रमुख धार्मिक स्थलों की तस्वीरों से किया जाएगा.

कर्वी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को देखते हुए प्लेटफार्म की दीवारों पर रामायण काल के भक्ति चित्रों और चित्रकूट के प्रमुख मठ-मंदिरों की तस्वीरें उकेरी गई हैं. इन चित्रों के जरिए श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक स्थल की जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें यह भी पता चलेगा कि वे जिन स्थानों पर दर्शन करने जा रहे हैं, उनकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता क्या है.

इन चित्रों को डिजाइन कर रहे अजीत यादव सहित अन्य लोगों से लोकल 18 ने बातचीत की. पेंटिंग करने में जुटे इन कलाकारों ने बताया कि इन चित्रों को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यात्री जैसे ही ट्रेन से उतरते हैं, उनका सीधा सामना इनसे ही होता है. इन चित्रों का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा के दौरान अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना और उनके अनुभव को समृद्ध बनाना है.

क्या है उद्देशय
पेंटर अजीत कहते हैं कि चित्रकूट की धार्मिक महत्त्वता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि श्रद्धालु यात्रा के दौरान न केवल आस्था की अनुभूति करें, बल्कि उसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समझ सकें। रेल प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं को एक नई तरह के अनुभव से परिचित कराएगा. ये उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ उनकी ऐतिहासिक जानकारी भी देगा.

Tags: Kumbh Mela, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment