[ad_1]
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ तो महाकुंभ को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से प्रयागराज के लिए बसों की व्यवस्था और संख्या बढ़ाने में लगी है. वहीं राज्य के परिवहन व्यवस्था की एक दूसरी तस्वीर भी है जिसमें लोग रोडवेज बस को धक्का मारते दिख रहे हैं. मजेदार बात यह है कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली बसें धक्कामार हो रही हैं, जिससे यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टार्ट करवाने के लिए यात्रियों को बस में धक्का लगाना पड़ रहा है. धक्का मारने के बाद भी यात्रियों को दूसरे बस का ही सहारा लेना पड़ा.
यात्रियों को दूसरे बस में करना पड़ा सफर
मामला चित्रकूट जनपद का है. जिले में बने परिवहन विभाग के अस्थायी बस स्टैंड में प्रयागराज से बांदा जा रही एक रोडवेज बस बांदा के लिए तैयार खड़ी थी. जब बस के चलने का समय आया तो बस स्टार्ट ही नहीं हो पाई. इसके बाद बस के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री मिलकर बस को धक्का मारने लगे. यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा, लेकिन बस स्टार्ट नहीं हो पाई और अंत में यात्री बस से उतरकर दूसरी बस में सवार हो गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ड्राइवर ने दी जानकारी
सवाल यह उठता है कि जब ऐसे धक्कामार बसों में श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुम्भ में जाने के लिए सवार होंगे तो क्या उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया जा सकता है? सरकार ने परिवहन विभाग को श्रद्धालुओं के लिए उच्च गुणवत्ता की बसें और बेहतर यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस प्रकार की लापरवाही से सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में बस ड्राइवर से बात की गई तो उसने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बस स्टार्ट नहीं हो रही थी और इसीलिए बस को धक्का लगाने की स्थिति उत्पन्न हुई.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 18:49 IST
[ad_2]
Source link