Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है, जो Huawei और China Unicom ने म‍िलकर पेश क‍िया है.  आइये जानते हैं क‍ि ये वर्तमान में मौजूद नेटवर्क स्‍पीड से क‍ितना तेज है?

चीन ने लॉन्‍च क‍िया दुन‍िया का पहला 10G ब्राॅडबैंड नेटवर्क, 20 सेकेंड में डाउनलोड होगी 20GB 4K मूवी

चीन ने 10जी नेटवर्क लॉन्‍च क‍िया.

हाइलाइट्स

  • चीन ने लॉन्च किया 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क.
  • 20GB 4K मूवी 20 सेकंड में डाउनलोड होगी.
  • स्पीड 9,834 Mbps तक हो सकती है.

नई द‍िल्‍ली. भारत में आप अभी 5जी नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और चीन ने 10जी नेटवर्क लॉन्‍च कर दि‍या है. र‍िपोर्ट्स के अनुसार चीन ने हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में अपना पहला कमर्शियल 10-गीगाबिट (10G) ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है. असल में ये प्रोजेक्ट टेलीकम्युनिकेशन की दिग्गज कंपनी हुआवेई और सरकारी ऑपरेटर चाइना यूनिकॉम ने म‍िलकर क‍िया है और इसके जर‍िए कंपन‍ियां यूजर्स को काफी तेज इंटरनेट की स्पीड देना चाहती हैं.

The Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स के तहत डाउनलोड स्पीड 9,834 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (Mbps) तक हो सकती है – लगभग 10 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (Gbps) और अपलोड स्पीड लगभग 1,008 Mbps तक हो सकती है, जबकि नेटवर्क लेटेंसी केवल 3 मिलीसेकंड तक हो सकती है. यह अल्ट्रा-फास्ट नेटवर्क नेक्स्ट-जनरेशन 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (PON) तकनीक का उपयोग करता है, जो मौजूदा फाइबर-ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेटा ट्रांसमिशन क्षमताओं को बढ़ाता है.

10G इंटरनेट मौजूदा सामान्य ब्रॉडबैंड स्पीड से कितना तेज है
अगर हम स्पीड में बढ़ोतरी को समझें, तो एक बड़ा 20GB का 4K मूवी डाउनलोड करना, जो आमतौर पर 1Gbps कनेक्शन पर 7-10 मिनट लेता है, नए 10G सर्विस का उपयोग करके 20 सेकंड से भी कम समय में पूरा हो सकता है.

इस स्पीड में छलांग से हाई-बैंडविड्थ एप्लिकेशंस को आसानी से हैंडल किया जा सकता है. क्लाउड कंप्यूटिंग, इमर्सिव वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी (VR/AR) अनुभव, अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन 8K वीडियो स्ट्रीमिंग, और जटिल स्मार्ट होम इकोसिस्टम को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा.

इस नए डेवेलपमेंट ने चीन को कमर्श‍ियली रूप से उपलब्ध ब्रॉडबैंड तकनीक में सबसे आगे कर दिया है, जिससे वह यूएई और कतर जैसे दूसरे प्रमुख देशों की वर्तमान में विज्ञापित टॉप स्‍पीड को पार कर गया है.

hometech

चीन ने 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया, 20GB मूवी 20 सेकंड में होगी डाउनलोड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment