Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

अक्सर पीतल की मूर्तियों और बर्तन पर गंदगी चढ़ जाती है, जिसे साफ करने में हालत खराब हो जाती है. लेकिन कुछ देशी नुस्खे और बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट को अपनाकर आप पीतल के सामान को पहले जैसी रंगत दे सकते हैं.

X

चुटकियों में साफ हो जाएंगी पीतल की मूर्तियां और बर्तन, बस अपनाएं ये टेक्निक

ऐसे करें पीतल की मूर्ति को साफ।

हाइलाइट्स

  • पीतल की मूर्तियों को अदरक वाले पानी से साफ करें.
  • पीतांबरी और दारा केमिकल से पीतल को नया रूप दें.
  • खरिया से भी पीतल के बर्तन और मूर्तियां साफ होती हैं.

मुरदाबाद पूरे विश्व में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. मुरादाबाद से ही तैयार की गई पीतल की मूर्तियां और पीतल के विभिन्न उत्पाद देश-विदेश में जाते हैं. ऐसे में पीतल की मूर्तियां और पीतल के किसी भी उत्पाद को रखे हुए जब बहुत समय हो जाता है, तो उनका रंग फीका पड़ जाता है और उन पर गंदगी चढ़ जाती है. जिसको देखते हुए लोगों के मन में विचार आता है कि आखिर इन मूर्तियों को या पीतल की धातु को किस तरह से नया रूप दिया जाए और किस तरह से इसे साफ कर पुनः उसी कलर में वापस लाया जाए. ऐसे में इस खबर में आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने घर में रखी पीतल की मूर्ति या किसी धातु को साफ कर सकते हैं और उसे पहले जैसा कर सकते हैं.

केमिकल और देशी नुस्खा दोनों से साफ हो जाती है मूर्ति

पीतल कारोबारी मोहम्मद वासिफ ने बताया कि मैं करीब 20 साल से पीतल का कारोबार कर रहा हूं. ऐसे में अक्सर लोग पूछते हैं की पीतल की मूर्ति को कैसे साफ किया जाए. इसके साथ ही कुछ लोग हमारी शॉप पर आते हैं, तो वह हमें बताते हैं कि कुछ देसी नुस्खे द्वारा पीतल की मूर्तियां साफ हो जाती है, जैसे कि खोलते हुए पानी में अदरक डालने के बाद मूर्ति को साफ करेंगे तो उसकी गंदगी निकल जाएगी. वह पहले से बेहतर दिखने लगता है. उन्होंने कहा कि पीतांबरी के नाम से एक पाउडर आता है. इसके अलावा दारा के नाम से एक लिक्विड आता है, जिसके माध्यम से आप अपनी मूर्ति को नया रूप दे सकते हैं.

कई केमिकल देते हैं मूर्तियों को नया रूप

इसके अलावा खरिया भी आती है, जिससे आप पीतल की किसी भी धातु, गिफ्ट आइटम या अन्य चीज को साफ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो लोगों ने नींबू से भी साफ करने का प्रयास किया है, लेकिन उससे बस कुछ ही फर्क पड़ता है. ज्यादातर केमिकल से इसका रंग पुनः वापस आ जाता है. पीतांबरी और दारा यह दो केमिकल इसमें ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जो इसके रंग को पुनः वापस ले आते हैं.

homelifestyle

चुटकियों में साफ हो जाएंगी पीतल की मूर्तियां और बर्तन, बस अपनाएं ये टेक्निक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment