Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Amitabh Bachchan Cryptic Tweet: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक्स और फेसबुक पर क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनके ट्वीट “चुप चाप, छिड़ी का बाप” को पॉलिटिकल एंगल और पारिवारिक संदर्भो…और पढ़ें

‘चुप चाप, छिड़ी का बाप…’ अमिताभ बच्चन के क्रिप्टिक ट्वीट पर फिर मचा बवाल, लोग कर रहे जया-अभिषेक जुडे़ कमेंट्स

अमिताभ बच्चन ने फिर से क्रिप्टिक ट्वीट किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने 82 की उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं. टीवी शो और फिल्में कर रहे हैं. हर रविवार को जलसा में इकट्ठा होने वाले फैंस से मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिसे लेकर वह ट्रोल भी होते हैं या फिर विवाद हो जाता है. वह ज्यादा क्रिप्टिक पोस्ट करते हैं, जिससे लोग कन्फ्यूज होते हैं और तरह-तरह के कयास लगाते हैं. बिग बी ने कुछ देर पहले ही एक्स और फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन एक्स पर लिखा, “चुप चाप, छिड़ी का बाप!!!” अमिताभ के इस ट्वीट को कई लोगों ने पॉलिटिकल एंगल देने की कोशिश की, तो कोई उनकी पत्नी जया बच्चन, तो कोई उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ कर देख रहा है.

amitabh troll Tweet

एक यूजर पॉलिटिकल एंगल जोड़ा. (फोटो साभारः एक्स)

एक यूजर ने लिखा, “2014 से चिड़ी के बाप ही बने हुए हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “किसलिए चुप हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “महंगाई पर चुप चाप, अभिषेक का बाप.” एक और यूजर ने लिखा, “शब्द कम, असर ज्यादा! वाह भाई वाह.”

troll Tweet

एक यूजर ने अभिषेक बच्चन से जोड़ा.(फोटो साभारः एक्स)

एक ने लिखा, “हाहा! राज गहरा है, समझ से परे है!” अमिताभ बने फेसबुक पर सिर्फ ‘चुप!’ लिखा है. यहां लोग उन्हें जया बच्चन की वजह से चुप बता रहे हैं.

Amitabh Bachchan Post

अमिताभ बच्चन के एफबी पर पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. (फोटो साभारः फेसबुक)

अमिताभ बच्चन के फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “पत्नी के सामने बोल नहीं पाता, फेसबुक पर ही लिख देता हूं. गजब यार…” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर आज रविवार है चुप रहना ही चाहिए घर पर छुट्टी दिन शांति से बीत जाए”

homeentertainment

‘चुप चाप, छिड़ी का बाप…’ अमिताभ बच्चन के क्रिप्टिक ट्वीट पर फिर मचा बवाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment