[ad_1]
Last Updated:
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल पर शतक जमाकर खलबली मचा दी. 14 साल के इस बच्चे ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइकल हसी ने उ…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल पर आईपीएल में शतक बना रचा इतिहास
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा.
- माइकल हसी ने सूर्यवंशी की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की.
- हसी ने सूर्यवंशी की पारी को रोमांचक और जोखिम भरा बताया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका किए हुए राजस्थान रॉयल्स के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को दो दिन हो चुके हैं. अब तक उनकी बातें की जा रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने युवा भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा और इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया.
वैभव की तुलना गिलक्रिस्ट से
सीएसके के पूर्व ओपनर और मौजूदा बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी की सराहना की. उनके खेल को थोड़ा जोखिम भरा बताया लेकिन बोले कि जब ऐसे खिलाड़ी खेलते हैं तो देखने में बहुत मजा आता है. उन्होंने सूर्यवंशी की गेंद को हिट करने की क्षमता की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की.
हसी ने कहा, “जब गिलक्रिस्ट बल्लेबाजी करने आते थे, तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें देखने के लिए जमा हो जाती थी, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी बहुत रोमांचक होते हैं. मुझे वही अनुभव इस युवा खिलाड़ी को देखकर हुआ. उसे 30-40 गेंदों में शतक बनाते देखना अद्भुत था.”
उन्होंने आगे कहा, “उसका और यशस्वी जायसवाल का साथ में बल्लेबाजी करना सांस रोक देने वाला था. यह कभी-कभी जोखिम भरा होता है लेकिन देखने में बहुत रोमांचक होता है. दुनिया के नाम गेंदबाजों के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी करना दिमाग को हिला देता है. उनका जीवन और दुनिया अब हमेशा के लिए बदल गई है. वह शायद हफ्तों या महीनों तक बुलंदी पर पहुंचने वाले हैं. उन्हें अच्छे लोगों की जरूरत होगी जो उन्हें सही तरीके से गाइड कर सके. वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास राहुल द्रविड़ (आरआर के मुख्य कोच) और कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं.”
[ad_2]
Source link