Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Palamu Crime News: पलामू जिले में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए ₹25,000 इनाम घोषित किया है. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बाहरी गैंग को जिम्मेदार बताया है.

चेन स्नेचिंग में लिप्त अपराधियों की तलाश में पलामू पुलिस, ₹25,000 का इनाम घोषितअपराधियों पर इनाम के लगे पोस्टर

हाइलाइट्स

  • पलामू पुलिस ने चेन स्नेचिंग अपराधियों पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया.
  • अज्ञात अपराधियों की सूचना देने पर ₹25,000 का नगद इनाम मिलेगा.
  • पलामू पुलिस ने “WANTED” पोस्टर जारी किया.
पलामू. पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटना पुलिस और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की घटना बढ़ गई है. खासकर बाइक सवार अपराधियों द्वारा महिलाओं के गले से चेन छीनने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से कुछ घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुई हैं. जिसमें एक घटना हाल ही में घटित हुई है. जिसमें शहर मेजर मोड़ समीप पूजा कर घर लौट रही एक महिला पर नशीला स्प्रे मारकर लाखों के जेवर लूट लिए.

इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पलामू पुलिस ने अब अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सख्त रुख अपनाया है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा एक “WANTED” पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अज्ञात अपराधियों की सूचना देने पर ₹25,000 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है. यह पलामू जिले में पहली बार है जब किसी चेन स्नेचिंग कांड में इनाम घोषित किया गया है.

नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा
सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि बाहरी गैंग से द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जांच में सामने आया है कि स्नेचर अपनी गाड़ियों में लोकल नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पलामू पुलिस का यह कदम न केवल अपराधियों पर दबाव बनाएगा बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा देगा. जिसे लेकर कर पोस्टर जारी किया गया है. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान और विवरण को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा, ताकि आम जनता बिना किसी डर के पुलिस को सहयोग कर सके. इनाम केवल उसी सूचना पर दिया जाएगा, जो सटीक हो और जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी में सीधा सहयोग मिल सके.

हर सूचना की गंभीरता से होगी जांच
पलामू पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल मेदिनीनगर शहर थाना को सूचित करें. पुलिस ने यह भी कहा है कि हर सूचना की गंभीरता से जांच की जाएगी. इस कार्रवाई से पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही, यह इनामी घोषणा आम लोगों को अपराध नियंत्रण की दिशा में भागीदार बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है.

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homecrime

चेन स्नेचिंग में लिप्त अपराधियों की तलाश में पलामू पुलिस, ₹25,000 का इनाम घोषित

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment