[ad_1]
Agency:News18Hindi
Last Updated:
सैफ अली खान पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस कस्टडी 29 जनवरी तक बढ़ाई गई. कोर्ट ने पुलिस से जांच की आवश्यकता पर सवाल उठाया.
![चेहरे से लेकर 100 डायल… शफीकुल दे रहा था दलील, तभी कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी चेहरे से लेकर 100 डायल… शफीकुल दे रहा था दलील, तभी कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Saif-ALi-Khan-Row-2025-01-3e1f2558be6b9d9d24af61ebe666b94f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सैफ अली खान के हमलावर की कस्टडी बढ़ गई है.
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस कस्टडी 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई. कोर्ट ने पुलिस की मांग पर शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है. हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी और जांच को लेकर कोर्ट ने पुलिस से कई सवाल किए. हालांकि, पुलिस की ओर से पेश वकील संदीप शेरखा ने कोर्ट से उसके चेहरे और उसके कपड़े को लेकर उठ संशय पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हमले में उसका दूसरा साथी भी हो सकता है.
पुलिस की ओर से कोर्ट में मौजूद संदीप शेरखाने ने कस्टडी की मांग की. कोर्ट ने पुलिस से सवाल पूछा कि जांच तो हो गई, आरोपी पकड़ा गया और उसने कबूल कर लिया फिर कैसी जांच? उन्होंने कहा कि घटना के दौरान जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उसका चेहरा आरोपी से मेल नहीं खा रहा है. चेहरे की बनावट मौजूदा आरोपी से बिल्कुल अलग है. पुलिस की ओर से पेश वकील ने उससे सवाल किया कि वह हथियार कहां से लाया? उन्होंने उससे उसके साथी को लेकर भी सवाल किया. वकीकौन हैं, जिसके चलते उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह मुद्दा पहली रिमांड में उठाया गया था, उन्हें पर्याप्त समय दिया गया है
Mumbai,Maharashtra
January 24, 2025, 13:41 IST
[ad_2]
Source link