Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद क्या रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे? इसको लेकर इस समय चर्चा जोरों पर है. लोगों का कहना है कि 37 साल के रोहित चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे. रोह…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित लेंगे संन्यास? गिल फाइनल से पहले बोले- कल…

शुभमन गिल ने रोहित के रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर दिया जवाब.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल बोले- टीम इंडिया की नजर फाइनल जीतने पर है
  • गिल ने रोहित के रिटायरमेंट वाले सवाल पर दिया जवाब
  • रोहित शर्मा फाइनल के बाद कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसी अटकलें हैं कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने रोहित के रिटायरमेंट वाली खबर पर बयान दिया है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर साफ किया कि रोहित ने इस बारे में ना तो उनको और ना ही पूरी टीम को इस बारे में कुछ बताया है. गिल और रोहित पिछले कुछ वर्षों से वनडे में एक साथ ओपनिंग कर रहे हैं.गिल का कहना है कि रोहित की नजर इस समय सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने पर है और ट्रॉफी को घर लाने पर है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल (Shubman Gill) आए. गिल से जब रोहित शर्मा (Rohit Shara) के रिटायरमेंट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ इस समय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने को लेकर चर्चा हो रही है. न तो टीम और न ही मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया है. रोहित भाई इस समय इस बारे में नहीं सोच रहे होंगे. मुझे लगता है कि कल मैच खत्म होने के बाद वह इस बारे में फैसला लेंगे. टीम में इस तरह की बात नहीं हुई है.’

4 न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी… जो भारत को चैंपियन बनने से रोक सकते हैं, खतरनाक फॉर्म में है भारतवंशी

शुभमन गिल ने कहा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल जीतना चाहती है. रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर बातें हो रही हैं. हालांकि रोहित ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा. इसके बाद वह उनकी कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पावरप्ले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है.

इससे पहले, रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हार जाता है तो फिर रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहा तो भी रोहित के भविष्य को लेकर कोई क्लेरिटी नहीं है. टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वनडे में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल कप्तानी की रेस में हैं.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित लेंगे संन्यास? गिल फाइनल से पहले बोले- कल…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment